रियलमी ने 16999 रुपये के शुरुआती मूल्य में रियलमी 12 सीरीज 5जी पेश की

रियलमी ने 16999 रुपये के शुरुआती मूल्य में रियलमी 12 सीरीज 5जी पेश की


पटना : भारत के सबसे विश्वसनीय स्मार्टफोन सेवा प्रदाता, रियलमी ने रियलमी 12 सीरीज 5जी पेश की है। रियलमी 12 सीरीज 5जी सीरीज में दो शानदार स्मार्टफोन - रियलमी 12 प्लस 5जी और रियलमी 12 5जी लॉन्च किए गए हैं। रियलमी 12 प्लस 5जी पायोनियर ग्रीन और नेविगेटर बेज में दो स्टोरेज वैरिएंट 8 जीबी प्लस 128 जीबी, 20999 रुपये में और 8 जीबी प्लस 256 जीबी 21999 रुपये में उपलब्ध होगा। 8 जीबी प्लस 256 जीबी वैरिएंट रियलमी डॉट कॉम और फ़्लिपकार्ट पर 9 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई और 1000 रुपये के बैंक ऑफर के साथ मिलेगा। दूसरी ओर ज़बरदस्त फ़ीचर्स के साथ रियलमी 12 5जी स्मार्टफोन ट्वाइलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन में दो स्टोरेज वैरिएंट 6 जीबी प्लस 128 जीबी में 16999 रुपये और 8 जीबी प्लस 128 जीबी में 17999 रुपये में उपलब्ध होगा। 

8 जीबी प्लस 128 जीबी वैरिएंट पर 1000 रुपये का बैंक ऑफर और रियलमी डॉट कॉम पर 9 महीने तक एवं फ्लिपकार्ट पर 6 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी मिलेगा। इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, आज हमारे सफर का एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि हम आज रियलमी 12 सीरीज 5जी में दो शानदार स्मार्टफोन - रियलमी 12 प्लस 5जी और रियलमी 12 5जी लेकर आए हैं। यह लॉन्च हमारी संशोधित ‘ मेक इट रियल ’ रणनीति के अनुरूप है। मीडियाटेक इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर, मार्केटिंग और कम्युनिकेशन, अनुज सिद्धार्थ ने कहा, मेनस्ट्रीम से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट तक, सभी स्मार्टफोन को पॉवर मीडियाटेक से मिलती है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी द्वारा पॉवर्ड नई रियलमी 12 सीरीज 5जी के लिए रियलमी के साथ हमारे सहयोग द्वारा हम अपना ध्यान शानदार टेक्नोलॉजी हर किसी के हाथों में पहुँचाने पर केंद्रित कर रहे हैं।

0 Response to " रियलमी ने 16999 रुपये के शुरुआती मूल्य में रियलमी 12 सीरीज 5जी पेश की "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article