बिहार अग्निशमन सेवा एवं गृह रक्षा वाहिनी  सदैव आपकी सेवा में तत्पर

बिहार अग्निशमन सेवा एवं गृह रक्षा वाहिनी सदैव आपकी सेवा में तत्पर


महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ, बिहार, पटना महोदय के निदेश के आलोक में दिनांक 12.03.2024 को श्री मनोज कुमार नट, वरीय प्रमंडलीय समादेष्टा-सह-जिला अग्निशाम पदाधिकारी, पटना के उपस्थिति में पटना जिला अन्तर्गत कुल-मॉक ड्रिल-53, पंपलेट का वितरण-8040, जीविका दीदी के साथ बैठक 13, प्रचार वाहन के माध्यम से प्रसार-प्रसार-49, नुक्कड़ नाटक-13, बैनर हार्डिग-47 एवं स्कूल कॉलेज में किये गये जन-जागरूकता 22 कराया गया ।


श्री मनोज कुमार नट, वरीय प्रमंडलीय समादेष्टा-सह-जिला अग्निशाम पदाधिकारी, पटना के नेतृत्व में पटना जिला अन्तर्गत सभी अग्निशामालय यथा कंकड़‌बाग, लोदीपुर, पटना सिटी, लोदीपुर, दानापुर, फुलवारीशरीफ, पालीगंज, मसौढ़ी एवं सी०टी०आई०, बिहटा अन्तर्गत केनेपी लगाकर पंपलेट-लिफलेट का वितरण कर आमजनों को जागरूक किया गया है।


कुल सात (07) सिनेमा घर में अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव से संबंधित विडियो/ऑडियो क्लिप के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।


इस अवसर पर लगभग 8000 से अधिक पम्पलेट / लिफ्‌लेट का वितरण किया गया ।


संबंधित अग्निशामालय के अग्निशामालय पदाधिकारी, अग्निक एवं अग्निक चालक ने मनयोग से भाग लिया तथा कार्य किया तथा जीविका दीदी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल के प्राचार्य, नुक्कड़ नाटक में सम्मिलित आम-जन, उपस्थित ग्रामीण द्वारा पूरी तत्परता एवं रूचि दिखलाई गयी ।

सभी हाइड्रेन्ट को क्रियाशील रखने एवं अग्निशमन वाहनों को तैनात रखने का निदेश दिया


गया है।


स्कूल, कॉलेज में मॉकड्रील एवं जन-जागरुकता से प्रचार प्रसार में शिक्षक, शिक्षिकों, छात्र, छात्राओं, प्रध्यापक एवं लेक्चरों को आग की घटना के पूर्व क्या सावधानी बरती जाय 'क्या करे क्या ना करें' बताया जा रहा है एवं मॉकड्रील में इन्हे अग्नि से बचाव के तरीके एवं अपनाये जाने वाले विधि की प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

0 Response to " बिहार अग्निशमन सेवा एवं गृह रक्षा वाहिनी सदैव आपकी सेवा में तत्पर "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article