
बिहार पुलिस मुख्यालय (आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग) कदाचार अनियमितता के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बेहार, पटना द्वारा दिनांक 01.10.2023 को आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचार /अनियमितता के संबंध में बहार राज्य में प्रतिवेदित 64 कण्डों को ग्रहण राधा आर्थिक अपराध इकाई में एक अलग से आर्थिक अपरध काण्ड सं0-16/23, दिनांक-31.10.2023, धारा-420/467/468/120 (बी) भा०द०वि० एवं धारा-65 IT Act दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
आर्थिक अपराध इकाई में दर्ज कण्ड सं0-16/23 में माननीय न्यायालय से सर्च वांरट प्राप्त कर आज दिनांक 07.03.2024 को केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार, पटना के पुराने एवं नये कार्यालय में विधिवत तलाशी की कार्रवाई आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा प्रारंभ की गई है, जो अभी तक जारी है। विस्तृत प्रतिवेदन तलाशी समाप्ति के पश्चात् दी जायेगी।
0 Response to "बिहार पुलिस मुख्यालय (आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग) कदाचार अनियमितता के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है"
एक टिप्पणी भेजें