श्रीमती रेणु देवी, माननीया मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार द्वारा पदभार ग्रहण किया गया।
आज दिनांक 18.03.2024 को श्रीमती रेणु देवी, माननीया मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार द्वारा पदभार ग्रहण किया गया। डॉ० एन० विजयलक्ष्मी, प्रधान सचिव द्वारा माननीया मंत्री का स्वागत कार्यालय वेश्म में किया गया। इस अवसर पर माननीया मंत्री द्वारा विभाग की योजनाओं एवं कार्यकलापों के संबंध में मुख्य कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई तथा विभागीय अधिकारियों को विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों तक पहुंचाने हेतु निदेशित किया गया। माननीया मंत्री द्वारा पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने तथा स्व-रोजगार के नए आयामों को उपलब्ध कराना अपनी प्राथमिकता बताई। इस अवसर पर श्री नवदीप शुक्ला, निदेशक पशुपालन, श्री तरनजोत सिंह, निदेशक मत्स्य, श्री संजय कुमार, निदेशक गव्य एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।
0 Response to "श्रीमती रेणु देवी, माननीया मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार द्वारा पदभार ग्रहण किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें