दीनबंधु फाउंडेशन के तरफ से वृद्धा आश्रम में मनाया गया ऐसा होली मिलन समारोह जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

दीनबंधु फाउंडेशन के तरफ से वृद्धा आश्रम में मनाया गया ऐसा होली मिलन समारोह जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा


 दीनबंधु सुरुचि सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में पटना सिटी के गुलजरबाग स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धों के बीच होली के पावन अवसर पर भोजन कराया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डेप्युटी कमिश्नर स्टेट टैक्स जीएसटी,बिहार समीर परिमल और रोहित रंजन डेप्युटी कमिस्नर,राज्य कर आयुक्त तथा चर्चित समाजसेवी महंत आनंद भगत और साथ ही राजधानी पटना के कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे



 जिसमे समाजसेवी श्री आनंद त्रिवेदी जी,अमन साकेत जी,भावना शर्मा जी,अनीता शर्मा जी  प्रेम निषाद जी, संजय अलबेला जी,नवल किशोर साहनी जी, निशा मेहता,सुनील निषाद जी,रोहित प्रजापति, अर्श इत्यादि मौजूद रहे। टीम दिन बंधु के संस्थापक सात्विक सक्सेना जी तथा पटना जिला के मुख्य समन्वयक विक्की साहनी ने कार्यक्रम का संचालन किया

0 Response to "दीनबंधु फाउंडेशन के तरफ से वृद्धा आश्रम में मनाया गया ऐसा होली मिलन समारोह जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article