*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छांगिनी की महिलाओं को मिला सम्मान*
पटना- 7 मार्च 2024
पटना नगर निगम में कार्यरत *स्वच्छांगिनी की सदस्यों को अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।* अपने क्षेत्र में उनके अद्भुत काम के लिए उन्हें महिला एवं बाल विकास निगम की तरफ से पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान आईसीडीएस के निदेशक श्री. कौशल कुमार, आईएएस, ने अपने भाषण में स्वच्छांगिनी के अविश्वसनीय कार्य का उल्लेख किया और बताया कि कैसे इसने इन महिलाओं को सशक्त बनाया है, जिससे वे अपने परिवारों का समान रूप से समर्थन कर सकें और अपने और अपने परिवार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भाग ले सकें।
डब्ल्यूसीडीसी की परियोजना निदेशक, सुश्री अलंकृता पांडे, आईएएस ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पटना नगर निगम के द्वारा किए इस पहल की एवं महिलाओं के कार्यों की सराहना की।
0 Response to " *अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छांगिनी की महिलाओं को मिला सम्मान*"
एक टिप्पणी भेजें