केएसपी मीडिया के द्वारा होली मिलन (फगुआ फेस्ट) का हुआ आयोजन
पटना: केएसपी मीडिया के बैनर तले एवम सतीश कुमार दास के संयोजन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ पत्रकार मनीष कश्यप, भाजपा सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनमोल सोवित, युटुबर मिंटुआ, ब्लीस की निर्देशिका डॉक्टर अनामिका राज, राणा दीपू सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन रूबी खातून कर रही थी। सर्वप्रथम परिक्रमा सारथी तथा खुशबू पांडे एवं उनके टीम के द्वारा होली के गानों पर नृत्य की प्रस्तुतियां हुई। केएसपी मीडिया के सभी सदस्यों ने कलाकारों के साथ भरपूर होली की गानों पर नृत्य किया फूल और गुलाल की होली खेली। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने होली खेले रघुवीरा अवध में, होली खेलन आयो श्याम आदि पर नृत्य किया। केएसपी मीडिया के निर्देशक सतीश कुमार दास ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। हमें रंगों के इस पर्व को मिल-जुलकर मनाना चाहिए और परस्पर प्रेम एवं सद्भावना का परिचय देना चाहिए। इस अवसर पर मिथुन कुमार, रुपेश रंजन सिन्हा, राज रंजन, नवीन कुमार के साथ साथ कई गणमान्य व्यक्ति भी होली मिलन का आनंद उठाए।
0 Response to " केएसपी मीडिया के द्वारा होली मिलन (फगुआ फेस्ट) का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें