आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज पटना में अतिक्रमण उन्मूलन, यातायात प्रबंधन तथा सुरक्षित परिवहन से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक की गई।

आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज पटना में अतिक्रमण उन्मूलन, यातायात प्रबंधन तथा सुरक्षित परिवहन से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक की गई।

 

पटना, शुक्रवार, दिनांक 29.03.2024ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज पटना में अतिक्रमण उन्मूलन, यातायात प्रबंधन तथा सुरक्षित परिवहन से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने कहा कि मुख्य ट्रंक रोड पर अवैध व्यावसायिक गतिविधियों की मंजूरी नहीं दी जा सकती। पैदल यात्रियों के लिए चलने वाले रास्तों पर अवैध दुकानों का संचालन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। जिन बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा पार्किंग का प्रबंध नहीं किया गया है वहाँ अवैध पार्किंग के विरूद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई करें। अस्पतालों यथा आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एम्स इत्यादि के आस-पास कोई अतिक्रमण नहीं रहना चाहिए। रोगियों, डॉक्टर्स तथा एम्बुलेंस के सुगम आवागमन में कोई व्यवधान नहीं पड़ना चाहिए। वाहनों के अवैध पड़ाव पर रोक लगाएँ तथा विधि-सम्मत दंडात्मक कार्रवाई करें। मेन रोड पर अवैध दुकान लगाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें। सबेरे 05.00 बजे से 09.00 बजे तक तथा शाम में 07.00 बजे से 10.00 बजे तक ही निर्धारित स्थलों पर सब्ज़ी बेची जा सकती है। इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें। पटना नगर निगम, ज़िला प्रशासन, यातायात, पुलिस, परिवहन, पथ निर्माण तथा अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर इन निर्देशों का अनुपालन करेंगे।


आयुक्त श्री रवि के निदेश पर पटना में फेजवाइज अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। 01 अप्रैल से नेहरू पथ पर राजवंशी नगर, राजा बाजार, आईजीआईएमएस, आशियाना-दीघा मोड़ तथा पुराना बाईपास के इलाके में अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा ज़िला नियंत्रण कक्ष को टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया है। यह एक मल्टी-एजेंसी अभियान होगा जिसमें प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहेंगे। सभी सम्बद्ध पदाधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। 


आयुक्त श्री रवि ने अधिकारियों को निदेश दिया कि कड़ाई से स्पेशल ड्राइव चलाएं। अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें। पब्लिक न्यूसेंस हटाने के लिए पुलिस से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दं.प्र.सं. की धारा 133 में नोटिस देकर कार्रवाई करें। प्रावधानों के अनुसार अर्थदंड लगाएं। पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज  करें। जन सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें।


आयुक्त ने निदेश दिया कि रोड ट्रैफ़िक को बाधित करने वालों के विरूद्ध ऐक्शन लें। पुल तथा पेड़ की आड़ में  अतिक्रमण तथा अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सर्विस रोड को हमेशा परिचालन हेतु फ्री रखें। दुकान के आगे एवं पीछे अस्थायी संरचना को हटाएँ तथा ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें। जीरो माईल से जगनपुरा के रास्ते को सुगम रखें। मसौढ़ी मोड़ के पास बस स्टैण्ड के नजदीक वाहनों का परिचालन व्यवस्थित रखें।यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें। 

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि *अतिक्रमण उन्मूलन संबंधित कार्रवाई न केवल लगातार करें बल्कि प्रभावी ढंग* से भी करें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक विधि-व्यवस्था, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था तथा अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम की सदस्यता वाली एक चार-सदस्यीय कमिटि का गठन किया जो इन अभियानों के लिए कार्रवाई करेगी। 


आयुक्त श्री रवि ने कहा कि अभी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की प्रक्रिया चल रही है। अतः अधिकारीगण भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। मतदाताओं को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। 


आयुक्त श्री रवि द्वारा पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को विभिन्न क्षेत्रों में सायनेज लगाने का निदेश दिया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, यातायात को अटल पथ, जेपी गंगा पथ, नेहरू पथ सहित कहीं भी ओवरस्पीडिंग करने वालों के विरूद्ध दंड लगाने का निदेश दिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, यातायात को इसके लिए सीसीटीवी से अनुश्रवण करने तथा पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को जनहित में गतिसीमा पुनः निर्धारित करने के लिए नियमों के अनुसार प्रस्ताव उपस्थापित करने का निदेश दिया। 


बैठक में आयुक्त के साथ जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा, पुलिस अधीक्षक यातायात, पटना सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।  

0 Response to "आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज पटना में अतिक्रमण उन्मूलन, यातायात प्रबंधन तथा सुरक्षित परिवहन से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक की गई।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article