बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दिनांक-29.03.2024 को सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1-5 के शिक्षकों का परीक्षाफल घोषित किया गया।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दिनांक-29.03.2024 को सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1-5 के शिक्षकों का परीक्षाफल घोषित किया गया।


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दिनांक-29.03.2024 को सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1-5 के शिक्षकों का परीक्षाफल घोषित किया गया।


2. इस परीक्षा में सम्मिलित कक्षा 1-5 के शिक्षक वेबसाईट https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट बटन पर क्लिक कर अपना परीक्षाफल दिनांक-29.03.2024 की रात्रि 12:00 बजे के बाद देख सकते हैं। संबंधित शिक्षक अपना Application No. एवं जन्म तिथि (dd-mm-yyyy) डालकर अपना परीक्षाफल देखेंगे।


3. उल्लेखनीय है कि सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के तहत कक्षा 1-5 में 1,48,845 शिक्षकों के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक-26.02.2024 से दिनांक 06.03.2024 तक किया गया। विदित हो कि कक्षा 1-5 में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों को भाषा के अन्तर्गत अंग्रेजी भाषा एवं हिन्दी अथवा उर्दू अथवा बांग्ला में से किसी एक भाषा की परीक्षा देनी थी। इस प्रकार, कक्षा 1-5 में हिन्दी विषय के 1,29,439 शिक्षक अभ्यर्थी, उर्दू विषय का विकल्प भरे हुए 19,317 शिक्षक अभ्यर्थी तथा बांग्ला विषय के 89 शिक्षक अभ्यर्थी (तीनों विषय मिलाकर कुल 1,48,845 शिक्षक अभ्यर्थी) इस परीक्षा में सम्मिलित हुए।


4. सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित कुल 1,48,845 शिक्षकों में से 1,39,010 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनके उत्तीर्णता का प्रतिशत 93.39% है। इस परीक्षा में सम्मिलित कक्षा 1-5 के शिक्षकों में हिन्दी विषय का विकल्प भरे हुए 1,29.439 शिक्षकों में से 1,22,347 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 94.52% है। उर्दू विषय का विकल्प भरे हुए इस परीक्षा में सम्मिलित 19,317 शिक्षकों में से 16,575 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 85.81% है। बांग्ला विषय का विकल्प भरे हुए इस परीक्षा में सम्मिलित 89 शिक्षकों में से 88 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 98.88% है।


5. आज जारी परीक्षाफल के अनुसार कुल 9.835 शिक्षक सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) में अनुत्तीर्ण रहे हैं. जिन्हें "विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए आगामी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना होगा। उल्लेखनीय है कि स्थानीय निकायों के शिक्षकों को "विशिष्ट शिक्षक का दर्जा पाने के लिए कुल पाँच (05) परीक्षाओं में से एक (01) परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।


6. समिति द्वारा जारी उक्त परीक्षाफल पूरी तरह से औपबंधिक (Provisional) है, क्योंकि परीक्षाफल प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों की Counselling कराई जायेगी, जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा इन शिक्षकों को अलग से सूचना दी जायेगी।


समिति द्वारा कक्षा 1-5 में सभी सफल शिक्षकों का जिला आवंटन किये जाने के उपरांत शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा सभी सफल शिक्षकों का काउंसलिंग कराये जाने के बाद अलग से बाद में विद्यालय के आवंटन हेतु कार्रवाई किया जायेगा, जिसके बारे में संबंधित शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा अलग से बाद में सूचना भेजी जायेगी।


7. इस परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे गए, जिसमें भाग-1 (भाषा) में 30 प्रश्न, नाग-2 (सामान्य अध्ययन) में 40 प्रश्न एवं भाग-3 (सामान्य विषय) में 80 प्रश्न थे।


8. परीक्षा का आयोजन Computer Based Test (CBT) के माध्यम से किया गया, जिसकी अवधि 2 घंटा 30 मिनट थी।


9. सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या-2374, दिनांक 16.07.2007 के अनुरूप सक्षमता परीक्षा का न्यूनतम उत्तीर्णाक निम्नवत् है:-


क्र.सं. कोटि


1.


2.


3.


4.


5.


6.


सामान्य (General)


उत्तीर्णांक 40% अंक


पिछड़ा वर्ग (BC)


36.5% अंक


अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC)


34% अंक


अनु० जाति / अनु० जनजाति (SC/ST)


32% अंक


दिव्यांग (Differently Abled) महिला (Female)


32% अंक 32% अक


इस प्रकार, कोटिवार अंकित उत्तीणींक प्राप्त किये हुए शिक्षक सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) में उत्तीर्ण घोषित किये गए हैं।

0 Response to "बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दिनांक-29.03.2024 को सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1-5 के शिक्षकों का परीक्षाफल घोषित किया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article