
ट्रेनों में ACP कर यात्रियों का सामान चोरी करने वाला गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार
दिनांक:-20.03.24
दिनांक-07.03.24 को पटना-किउल रेलखंड पर रेलवे स्टेशन खुशरूपुर के समीप गाड़ी सं0-15623 भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस में चोरी एवं झपट्टा मारकर छिनतई की घटना हुई थी। जिसमें दो यात्रियों का सामान चोरी एवं एक यात्री का सामान झपट्टा मारकर छिनतई किया गया।
इस संबंध में यात्री सुनीता शर्मा के लिखित आवेदन पर रेल थाना बख्तियारपुर (खुशरूपुर) कांड सं0-28/24, दिनांक-07.03.24, धारा-379/356 भा०८० वि० दर्ज किया गया।
कांड के सफल उद्भेदन हेतु गठित SIT ीम के द्वारा अपराधकर्मियों की अपराध शैली और वैज्ञानिक तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना के मात्र 48 घंटे के भीतर कांड का उद्भेदन करते हुए गिरोह के एक सकिय सदस्य रोहित कुमार उर्फ छोटु, उस-25 वर्ष, पे०-दिलीप दास सा०-दौलतपुर, वार्ड नं0-12, थाना अथमलगोला, जिला-पटना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 मोबाइल, 01 सीम कार्ड एवं एक यात्री का डोक्यूमेंट (आधार कार्ड) बरामद किया गया था।
SIT टीम के द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी एवं चोरी छिनतई की गयी अन्य सामानों की बरामदगी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। कांड में गिरफ्तार अभियुक्त रोहित कुमार के स्वीकारोक्ति बयान एवं तकनीकी/वैज्ञानिक अनुसंधान कर SIT टीम के द्वारा गिरोह के मुख्य सरगना सुमित कुमार मिश्रा उर्फ बाबा को कांड में छिने गये नगद राशि का 3400/-रूपये एवं अन्य सामानों के साथ रामकृष्णा नगर, पटना स्थित उसके डेरा से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। सुमित कुमार मिश्रा उर्फ बाबा को पूर्व में भी रेल थाना बख्तियारपुर कांड सं0-115/22. दिनांक-17.10.22, धारा-356/379 भा०८०वि० परिवर्तित धारा-395/412/414 भा०८० वि० में जेल भेजा जा चुका है एवं आरोप पत्र समर्पित किया गया है।
अभियुक्त सुमित कुमार मिश्रा उर्फ बाबा के द्वारा उक्त घटना की योजना स्वंय के द्वारा बनाने एवं कांड में पूर्व में गिरफ्तार रोहित कुमार के अलावे 03 अन्य साथी अपराधी के सम्मलित होने की बात स्वीकार किया गया है। एवं घटना में छिने गये कुल 30,000/-रूपया में से 7000/-रू० इनके हिस्से में मिला था जिसमें से खर्च करने के बाद इनके पास में कुल 3400/-रूपया बचा हुआ है। जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-
01. सुमित कुमार मिश्रा उर्फ बाबा, उम्र-28 वर्ष, पे०-अजय मिश्रा, सा०-छेदी सिंह का टोला अथमलगोला, थाना-अथमलगोला, जिला-पटना।
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास :-
रेल थाना बख्तियारपुर कांड सं0-115/22, दिनांक-17.10.22, चारा-356/379 भा०८०वि० परिवर्तित धारा-395/ 412/414 भा०द०वि० में जेल भेजा जा चुका है
अपराच शैली-
अभियुक्त के द्वारा गिरोह के अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर रात्रि में चलने वाले लंबी दूटी के साप्ताहिक एवं कम ठहराव के ट्रेनों में सोये हुए यात्रियों के सामानों को चोरी करके ACP कर ट्रेन से उतर जाते है। यदि कोई यात्री जग भी जाता है तो सामान छिन लेते हैं।
बरामद समान- 3400/-रूपया नगद एवं 01 काला लेडिज पर्स एवं अन्य सामान (रुमाल, रेलवे पास, सिक्के आदि) छापामारी दल का नाम।
01. श्री प्रभाकर तिवारी, रेल पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पटना। 02. श्री मुकुल परिमल पाण्डेय, रेल पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी), पटना।
03 . पु०नि० राजेश कुमार सिन्हा, रेल पुलिस निरीक्षक बख्तियारपुर।
04. पु०नि० पंकज कुमार, रेल पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, पटना जं०।
05. पु०अ०नि० पंकज कुमार, प्रभारी, रेल अप०नि० केन्द्र खुशरूपुर (अनुसंधानकर्ता)
06 . पु०अ०नि० रोहित कुमार सिंह, प्रभारी तकनीकी शाखा सह प्रभारी, अप०नि० केन्द्र० बंकाघाट। हव0/42 उपेन्द्र पासवान, सि0/655 संतोष कुमार, सि0/493 सोनु कुमार, रेल पटना।
0 Response to " ट्रेनों में ACP कर यात्रियों का सामान चोरी करने वाला गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें