
होटल द एवीआर अपनी 8वीं वर्षगांठ पर 40% तक की छूट दे रहा है
पटना बेली रोड स्थित होटल द एवीआर ने मंगलवार को अपनी आठवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। पिछले आठ वर्षों में, होटल द एवीआर ने अपनी उत्कृष्ट सेवा के साथ खुद को राजधानी के शीर्ष होटलों में स्थापित किया है। इस मौके पर होटल प्रबंधन ने केक काटकर आठवां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. मौके पर मौजूद होटल द एवीआर के महाप्रबंधक सूर्यकांत ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि होटल द एवीआर ने सफलतापूर्वक अपने आठ साल पूरे कर लिये हैं. साल 2016 में शुरू हुए इस होटल ने आठ साल में ग्राहकों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है. उन्होंने कहा कि बेली रोड स्थित यह आलीशान होटल ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है. होटल के एफ एंड बी मैनेजर कंदन कुमार ने कहा कि 1500 लोगों की क्षमता वाला यह होटल आधुनिक सुविधाओं से भरपूर है. इसमें एक बैंक्वेट हॉल भी शामिल है , 50 लोगों की क्षमता और 52 आलीशान कमरों वाला एक बहु-व्यंजन रेस्तरां। उन्होंने कहा कि इस सालगिरह पर हम अपने ग्राहकों को विशेष छूट दे रहे हैं जिसमें भोजन पर 20 प्रतिशत की छूट और कमरे की बुकिंग पर 40 प्रतिशत की छूट शामिल है. यह ऑफर 31 मार्च 2024 तक वैध रहेगा. होटल के शेफ उमेश रॉय ने बताया कि होटल ने समय-समय पर फूड फेस्टिवल आयोजित कर ग्राहकों को संतुष्ट करने की पूरी कोशिश की है. हमारा उद्देश्य अपने मेहमानों को बेहतर भोजन और सुविधाएं प्रदान करना है। मौके पर होटल के सभी स्टाफ मौजूद थे.
0 Response to " होटल द एवीआर अपनी 8वीं वर्षगांठ पर 40% तक की छूट दे रहा है"
एक टिप्पणी भेजें