बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन, बिहार इकाई की 45वीं वार्षिक आम सभा सम्पन्न

बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन, बिहार इकाई की 45वीं वार्षिक आम सभा सम्पन्न


 कार्य-जीवन संतुलन से अपने काम और परिवार के बीच में तालमेल रखने की अधिकारियों से अपील 


पटना: बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन, बिहार इकाई की 45वीं वार्षिक आम सभा रवींद्र भवन के सभागार में संपन्न हुई। फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन्स के राष्ट्रीय महासचिव  सुनील कुमार ने पटना के रविंद्र भवन में आयोजित बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन, बिहार शाखाएं की 45वीं आम सभा को संबोधित कर रहे थे। आम सभा की अध्यक्षता बिहार इकाई के अध्यक्ष अच्युतानन्द तथा संचालन रश्मि सिंह एवं मनीष कुमार सिंह ने किया। इसके पूर्व फेडरेशन के महासचिव सुनील कुमार, राष्ट्रीय सलाहकार बी.एन. मधुसूदन, चेयरमैन संजय दास, अध्यक्ष नीलेश पवार, कार्यकारी अध्यक्ष  शेवतांग त्रिवेदी, कार्यपालक उपाध्यक्ष सुनील लकड़ा, उपाध्यक्ष का. पंकज कपूर एवं अन्य गणमान्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर आम सभा का उ‌द्घाटन किया।आम सभा को संबोधित करते हुए फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन्स के राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार ने बताया कि किस प्रकार उनके द्वारा ए०आई०बी०ओ०सी० बैनर के अन्तर्गत ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से देश के समस्त अधिकारियों की आवाज सफलतापूर्वक उठाया गया है। सोशल मीडिया मंच पर सदस्यों को काफी सोच-विचार के पश्चात् ही अपने विचार व्यक्त करने की आवश्यकता है और हमारी कोशिश होनी चाहिए कि इसका असर व्यापक हो और इस मंच का दुरुपयोग नहीं हो। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य जीवन संतुलन अधिकारियों के लिए एक महान उपलब्धि है। हमारे लिए यह संतोष का विषय है कि इससे सदस्यों के जीवन में जबरदस्त बदलाव आया है।  सुनील कुमार ने बताया कि किस प्रकार 12वें द्विपक्षीय समझौता को सफलतापूर्वक अंतिम रूप दिया गया है। उन्होने पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह के प्रति भारत सरकार के उदासीन रवैये और अभी तक कोई निर्णय नहीं लिए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की तथा अधिकारियों से आग्रह किया कि इस मांग को पूरा करवाने के लिए उन्हें हर स्तर पर हर समय तैयार रहने की आवश्यकता है।

0 Response to " बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन, बिहार इकाई की 45वीं वार्षिक आम सभा सम्पन्न"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article