लोकसभा चुनाव में एनडीए 40 में 40 सीट जीत दर्ज करेगी- ललन

लोकसभा चुनाव में एनडीए 40 में 40 सीट जीत दर्ज करेगी- ललन


दिनांक 08 मार्च 2024

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में 2024 के लोकसभा के सीट पर चुनाव एनडीए गठबंधन के साथ अपनी जीती हुई पाँच सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में लगी हुई है। यह बात प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय लोजपा 40 सीटांे पर एनडीए के जीत के लिए सभी जिलाओं में पहले से ही प्रभारी नियुक्त कर चुके हैं ताकि लोकसभा के चालीसों सीट एनडीए गठबंधन पूरी बहुमत से जीत सके और एनडीए नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के कुर्सी को सुशोभित कर सके। आगे चन्द्रवंशी ने कहा कि राष्ट्रीय लोजपा सुप्रीमों पशुपति कुमार पारस एनडीए गठबंधन का सबसे विश्वासी साथी हैं और एनडीए के सभी महत्वपूर्ण कार्यो में चट्टानी एकता के साथ शुरू से अपने पाँचों सांसद के साथ खड़े हैं। चन्द्रवंशी ने कहा कि पशुपति कुमार पारस के बढ़ती लोकप्रियता के कारण कुछ नेता अपने राजनीति स्वार्थ में मीडिया में अनाप-सनाप छिंटाकशी करते हैं। चन्द्रवंशी ने बताया कि स्व0 रामविलास पासवान जी के समयकाल से ही श्री पारस हाजीपुर के जनता के बीच लोकप्रिय थे जिसको लेकर पासवान साहब ने अपने जीते जी पशुपति कुमार पारस को राजनीतिक उतराधिकारी बनाया और 2019 में हाजीपुर की जनता ने 2 लाख से अधिक वोटों से जीताकर संसद भवन पहुँचानें का काम किया। श्री पारस हाजीपुर के कोई भी कार्यक्रम हो उसमें शामिल होकर हाजीपुर की जनता से हमेशा आर्शीवाद लेनेे का काम किया। एनडीए गठबंधन अपने सहयोगी एवं विश्वासी के साथ एकतरफा फैसला नहीं थोप सकती है। प्रवक्ता ने बताया राष्ट्रीय लोजपा के संसदीय बोर्ड फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं कि हाजीपुर, वैशाली, नवादा समस्तीपुर और खगड़िया पर हमारा कौन प्रत्याशी होगें ये संसदीय बोर्ड तय करेगी।  

                                                                                         


0 Response to " लोकसभा चुनाव में एनडीए 40 में 40 सीट जीत दर्ज करेगी- ललन "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article