
*अखिल भारतीय किसान महासभा के वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड नरेंद्र सिंह जी की 27 वर्ष पुराने जनांदोलन पर पुलिस द्वारा बनाए गए फर्जी मामले में कल रात्रि गिरफ्तारी घोर निंदनीय और तानाशाही का प्रतीक:- उमेश सिंह*
पटना , 30 मार्च 2024
अखिल भारतीय किसान महासभा के वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड नरेंद्र सिंह (65) जी को एक 27 वर्ष पूर्व हुए जनांदोलन में पुलिस द्वारा लगाए गए फर्जी मुकदमें में नवादा जिला के पकड़ी बरावां थाने की पुलिस ने उनके घर ग्राम धेवधा ,पकड़ी बरावां,नवादा से रात्रि में गिरफ्तार कर लिया है । अखिल भारतीय किसान महासभा के बिहार राज्य सचिव उमेश सिंह ने इस गिरफ्तारी को घोर निंदनीय बताते हुए कहा कि चुनाव के बीच इस तरह की गिरफ्तारी भाजपा जदयू सरकार की तानाशाही है और इसके माध्यम से महागठबंधन की ओर से चुनावी चुनौती को कमजोर करना चाहती है।
उमेश सिंह ने कहा कि इससे न तो किसान आंदोलन कमजोर होगा और न महागठबंधन की चुनावी चुनौती ।
अखिल भारतीय किसान महासभा किसानो के हक हकूक के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए इस फासीवादी निजाम मोदी सरकार को 2024 के संसदीय चुनाव में पराजित कर किसानों के ऊपर होने वाले दमन ,खेत खेती का कारपोरेट के पक्ष में लूट का बदला किसान लेंगे ।
0 Response to " *अखिल भारतीय किसान महासभा के वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड नरेंद्र सिंह जी की 27 वर्ष पुराने जनांदोलन पर पुलिस द्वारा बनाए गए फर्जी मामले में कल रात्रि गिरफ्तारी घोर निंदनीय और तानाशाही का प्रतीक:- उमेश सिंह*"
एक टिप्पणी भेजें