
बिहार सॉफ्टबाल टीम का चयन 19 व 20 को सोनपुर में
पटना। सब जूनियर राष्ट्रीय साफ्टबॉल बालक—बालिका चैंपियनशिप का आयोजन 29 मार्च से एक अप्रैल तक औरंगाबाद महाराष्ट्र में होने जा रहा है. महाराष्ट्र साफ्टबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली इस टूर्नामेंट में बिहार साफ्टबॉल की टीम प्रतिभाग करेगी. इसकी जानकारी साफ्टबॉल संघ बिहार के अध्यक्ष गौतम कन्नौडिया ने दी और बताया की साफ्टबॉल एसोसिएशन इंडिया के पत्र के आधार पर दी. उन्होंने बताया कि बिहार टीम के चयन ट्रायल का आयोजन 19 व 20 मार्च को डाकबंगला मैदान, सोनपुर में किया गया है. बताया कि चयन ट्रायल संघ के संयुक्त सचिव रूपक कुमार के देखरेख में होगी. चयन के लिए कमेटी का गठन किया गया है. जो इस प्रकार है,चयन ट्रायल के चेयरमैन विपिन कुमार को बनाया गया है. कन्वेनर सारण ज़िला साफ्टबॉल संघ के सचिव उदय राय होंगे, जबकि मोनू कुमार, विष्णु रंजन, प्रमोद कुमार,शिवली कुमारी रंजन व वर्षा सागर चयनकर्ता होंगे।
0 Response to " बिहार सॉफ्टबाल टीम का चयन 19 व 20 को सोनपुर में"
एक टिप्पणी भेजें