नौबतपुर में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU)का शुभारंभ
जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर नौबतपुर प्रखंड में आज दिनांक 24 फरवरी 2024 को ग्राम पंचायत राज नवही, दरियापुर, जैतीपुर और चेसी में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का विधिवत उद्घाटन श्री प्रदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर द्वारा किया गया l
इस शुभारंभ कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी नौबतपुर श्री राहुल राज, अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव, प्रखंड समन्वयक श्री प्रमोद कुमार पांडे ,नवही मुखिया श्रीमती डोमनी देवी, दरियापुर मुखिया जयकुमार एवं चेसी मुखिया श्रीमती नीतू देवी उपस्थित रहे l
इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर श्री प्रदीप सिंह अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर के द्वारा संबोधन में बतलाया गया कि यह कार्यक्रम लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण )के तहत संचालित है l
इस कार्यक्रम का मुख्य मिशन गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखना पंचायत के सभी घरों को दो डब्बा( नीला एवम् हरा) उपलब्ध कराया गया है l नीला डब्बा में ग्रामीण अपने घरों के सूखा कचरा जमा करेंगे जैसे ठोस अपशिष्ट लोहा, टीना, शीशा, प्लास्टिक इत्यादि एवं हरे डब्बा में गीला कचरा जमा करेंगे जैसे सब्जी का छिलका खाद्य पदार्थ का अपशिष्ट इत्यादि प्रत्येक दिवस को सभी घरों से कचरा का उठाव किया जाएगा l उसे कचरे को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में भेजा जाएगा ,वहां सुखा व गीले कचरे को पृथक किया जाएगा l
इससे ग्रामीणों को दोहरा लाभ होगा जैसे की WPU में गीला कचरा को नोडेप पीट में डाला जाता है जो 45 से 60 दिनों में कंपोस्ट खाद में परिवर्तित हो जाता है जिससे कृषकों को रासायनिक खाद से छुटकारा मिलेगा और फसल पैदावार बढ़ेगी l सूखा कचरा पृथक्करण के पश्चात प्राप्त होने वाले लोहे, प्लास्टिक, टीना और अन्य वस्तु को कबाड़ में बेचकर जो आय होगा उसे पंचायत के विकास मद में लगा दिया जाएगा जिससे पंचायत के विकास की रफ्तार और तेज होगी
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राहुल राज ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत चल रहे कार्यक्रम को विस्तार से बताया कि कचरा उठाव के लिए सभी पंचायत में ठेला उपलब्ध कराया गया है जो सभी वार्डों में अलग-अलग कार्यरत है l उसके लिए कर्मी को भी रखा गया है, जिससे रोजगार का सृजन भी हुआ है साथ ही सभी ग्रामीणों को यत्र तत्र कचरा फेंकने की नौबत नहीं आएगी l वह नीले और हरे डब्बे में सुखा और गीला कचरा जमा करेंगे l जिससे नाना प्रकार के बीमारियों से भी निजात मिलेगा l ग्राम पंचायत अंतर्गत कार्य कर रहे ई-रिक्शा एवं ठेला का रखरखाव एवं स्वच्छता कर्मी के पारिश्रमिक के भुगतान हेतु प्रत्येक घरों से ₹30 मासिक शुल्क के रूप में संग्रहित किया जाना है।इन्होंने स्पष्ट किया कि नौबतपुर प्रखंड के सभी पंचायत में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है l शेष पंचायत में जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा l नौबतपुर स्वच्छ और स्वस्थ बनेगा व विकास की नई ऊंचाई तक जाएगा l कार्यक्रम में अन्य उपस्थित गणमान्य जनों में पंचायत सचिव श्री मनोज कुमार, मुकुंद मिश्रा, सोनू कुमार, प्रदीप कुमार एवं कार्यपालक सहायक राहुल कुमार उपस्थित थे l
0 Response to " नौबतपुर में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU)का शुभारंभ"
एक टिप्पणी भेजें