
पटना GPO स्थित पार्सल हब में आर्थिक अपराध इकाई की नारकोटिक्स ANTF द्वारा औचक जाँच छापामारी
दिनांक-22.02.2024
अपर पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक (नारकोटिक्स) श्री राजेश कुमार, भा०पु० से० के नेतृत्व में आर्थिक अपराध इकाई का एक दल श्वानदस्ता के साथ कोतवाली थाना एवं पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था के सहयोग से जी०पी०ओ० के पार्सल गृह में मादक पदार्थ एवं मनोतेजक पदार्थों के पार्सल के माध्यम से संभावित तस्करी की रोकथाम हेतु औचक छापामारी का आयोजन किया गया। पूर्व में भी दिनांक-15. 02.2024 को पटना रेलवे जंक्शन स्थित पार्सल घर में औचक छापामारी की गई थी।
आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना में कार्यरत ANTF मादक पदार्थों एवं मनोतेजक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु सत्त प्रयत्नशील है। अपर पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देशन के आलोक में पुलिस अधीक्षक (नारकोटिक्स) श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में एक दल आज दिनांक-22.02.2024 को जी०पी०ओ० के स्थित पार्सल स्टोर में श्वानदस्ता के साथ GPO के पदाधिकारी एवं स्थानीय पुलिस कोतवाली थाना, पटना, पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था के सहयोग से छापामारी एवं सत्यापन कार्य किया गया। औचक जाँच के क्रम में कोई आपत्तिजनक/मादक एवं मनोत्तेजक पदार्थ की बरामदगी नहीं हुई है। आर्थिक अपराय इकाई के ANTF छापामारी दल द्वारा जी०पी०ओ० के स्टाफ को निर्देशित किया गया कि पार्सल में किसी प्रकार की आपतिजनक मादक एवं मनोतेजक पदार्थ की शंका होने पर आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना को अविलंब सूचित करगें। आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 पूर्व आसूचना एवं बरामदगी हेतु आर्थिक अपराध इकाई की ANTF मादक द्रव्यों एवं मनोतेजक पदार्थों के तस्करी की रोकथाम हेतु सतत प्रयत्नयशील है।
0 Response to "पटना GPO स्थित पार्सल हब में आर्थिक अपराध इकाई की नारकोटिक्स ANTF द्वारा औचक जाँच छापामारी"
एक टिप्पणी भेजें