
प्रत्येक छात्र पढ़ाई के साथ सभ्यता, संस्कृति व अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढे: सांसद
पटना: संस्कार वैली स्कूल परसा, पटना के परिसर में वार्षिकोत्सव महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्कार उत्सव -24 का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन कर्ता -सांसद रामकृपाल यादव, विशिष्ट अतिथि - वरुण सिंह प्रदेश अध्यक्ष कला , सांस्कृतिक प्रकोष्ट भाजपा, गरिमामई उपस्थिति - श्री मिथिलेश कुमार संस्थापक, अध्यक्ष - दीपक प्रकाश, निर्देशक - ओम प्रकाश, वाइस प्रिंसिपल सुजाता कुमारी ने किया।अतिथियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में इस अच्छे विधालय की स्थापना कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने एवं समाज में बदलाव लाने के लिए उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व स्वागत गान के साथ हुई। बच्चों के द्वारा लोकनृत्य,झूमर, झिझिया, समाज सेवा, देशभक्ति नृत्य,रामगाथा आदि मनमोहक प्रस्तुति से बच्चों ने अतिथियों का मन मोहा। पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने संस्कार वैली स्कूल के छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चो को सम्बोधित किया और कहा कि संस्कार वैली स्कूल केवल किताबी ज्ञान देने वाला शिक्षा का केंद्र नहीं है, बल्कि यहां छात्र-छात्राओं का सर्वागीण विकास किया जाता है।
0 Response to "प्रत्येक छात्र पढ़ाई के साथ सभ्यता, संस्कृति व अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढे: सांसद "
एक टिप्पणी भेजें