आर्थिक अपराध इकाई में एक सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मं'निटरिंग युनिट का गठन किया गया है

आर्थिक अपराध इकाई में एक सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मं'निटरिंग युनिट का गठन किया गया है


आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संवेदनशील एवं आपत्तिजनक / भड़काऊ पोस्ट की निगरानी एवं आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई में एक सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मं'निटरिंग युनिट का गठन किया गया है। इस युनिट में वरीय पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में 02 अन्य पुलिस उपाधीक्षक, 01 पुलिस निरीक्षक, 01 पुलिस अवर निरीक्षक, 15 सिपाही का पदस्थापन किया गया है, जो 24x7 तीन शिफ्टों में कार्यरत रहेंगें।


इसके अतिरिक्त सभी जिलो में भी सोशल मीडिया मॉनिटरिंग हेतु एक सोशल मीडिया नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किया जा रहा है जो न्युनतम पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी एवं साईबर Domain में दक्ष होगे। आर्थिक अपराध इकाई में स्थापित सोशल नीडिय। पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट जिला के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग हेतु इन नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करेगा।


आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पटना स्थित यह सोशल मीडिया युनिट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेट्रोलिंग एवं निगरानी के दौरान कोई पोस्ट संवेदनशील पाये जाने पर विधिराग्गत पोस्ट को हटाने, Webpage को Block करवाने एवं सुसंगत कानुनों के तहत आवश्यकतानुसार विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे आर्थिक अपराध इकाई स्थित सोशल मीडिया युनिट के लिए Whatsapp Number 8544428404 एवं Email Id- spcyber-hih@gov.in जारी किया गया है।


इस नम्बर एवं ईमेल आई०डी० के माध्यम से आम नागरिक किसी भी संवेदनशील, आपत्तीजनक य प्रानक पोस्ट, सोशल मीडिया संवादों इत्यादि को लिंक सहित आर्थिक अपराध इकाई में अग्रतर कानूनी कार्रवाई हेतु मेज सकते है।


यह यूनिट 24x7 कर्यरत रहेगा एवं आगामी आम चुनाव 2024 के दृष्टिकोण से भी सभी प्रकार की Disinformation, Fake News, संवेदनशील एवं आपत्तीजनक सोशल मीडिया संवादों पर पैनी नजर रखेगा तथा आवश्यकतानुसार विधिसम्मत कार्रवाई करेगा।

0 Response to "आर्थिक अपराध इकाई में एक सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मं'निटरिंग युनिट का गठन किया गया है"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article