' मां मुझे टैगोर बना दे  '   आर्ट्स कॉलेज में परफॉर्मेंस आर्ट का प्रदर्शन

' मां मुझे टैगोर बना दे ' आर्ट्स कॉलेज में परफॉर्मेंस आर्ट का प्रदर्शन


 ' 21 फरवरी 2024  

, कला एवं शिल्प महाविद्यालय आधुनिक युग की कलाओं की अनेक विधाओं में परफॉर्मेंस आर्ट का एक महत्वपूर्ण स्थान है कलाकार का शरीर ही  कला प्रदर्शन का एक माध्यम होता है अभिनय के हाव भाव के साथ विषय वस्तु की प्रस्तुति से कलात्मक वातावरण पैदा करना इस विधा की विशेषता है  l जम्मू से पधारे   आर्टिस्ट लकी गुप्ता  की  यह 1372  वी प्रस्तुति थी कविवर रविंद्र नाथ टैगोर को केंद्र में रखते हुए युवा अवस्था के संघर्षों और सामाजिक, आर्थिक पारिस्थितिकी को बहुत ही भावुक कर देने वाले संवाद एवं दृश्य निर्माण के जरिएअपने परफॉर्मेंस से सजीव कर दिया l 


कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार पांडेय ने कलाकार का पुष्प कुछ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया और कहा के इस तरीके के कार्यक्रमों के पीछे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बहुमुखी विकास के लिए  कला के विभिन्न रूपों को देखना समझना और उनके प्रति सीखने और लगन का भाव रखना आवश्यक है कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक गण एवं विद्यार्थी गण के साथ शहर के अनेक कला प्रेमी मौजूद रहे l

0 Response to " ' मां मुझे टैगोर बना दे ' आर्ट्स कॉलेज में परफॉर्मेंस आर्ट का प्रदर्शन "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article