
गजल गायक पंकज उधास व भोजपुरी गायक छोटू पांडेय के निधन पर शोक सभा आयोजित
पटना: कला संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा पटना महानगर के द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय में गजल गायक पंकज उधास के निधन तथा भोजपुरी फिल्म अभिनेता छोटू पांडेय सहित 9 कलाकोरों की सड़क हादसे में हुई मृत्यु पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्री प्रेम कुमार, कला संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा पटना महानगर के संयोजक मिथुन कुमार, सह संयोजक रुपेश रंजन सिन्हा, सतीश कुमार दास, परिक्रमा सारथी, पंकज सोनी, विनीत झा, मो. सिराजुद्दीन ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर मृतात्मा की शांति व इस दुखद घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करने हेतु दो मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। मंत्री प्रेम कुमार ने मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि स्व पंकज उधास एक कुशल गजल गायक के रूप में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनायी थी. उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. स्व पंकज उधास ने कई फिल्मों में भी गायक के रूप में अपनी आवाज दी। उनकी आवाज लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी।
0 Response to " गजल गायक पंकज उधास व भोजपुरी गायक छोटू पांडेय के निधन पर शोक सभा आयोजित "
एक टिप्पणी भेजें