लोक पंच द्वारा आयोजित दशरथ मांझी नाट्य महोत्सव का हुआ शुभारंभ

लोक पंच द्वारा आयोजित दशरथ मांझी नाट्य महोत्सव का हुआ शुभारंभ


पहले दिन दो नाटकों की हुई भव्य प्रस्तुति


पटना: ज्ञात हो कि सांस्कृतिक संस्था लोक पंच द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से 14 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक 4 दिवसीय दशरथ मांझी नाट्य महोत्सव का आयोजन छकूबीघा दाउदनगर में शुभारंभ किया गया। पहली प्रस्तुति कलामंच, नौबतपुर द्वारा राजीव / अमन के लेखन एवं राजीव रंजन प्रसाद के निर्देशन में नाटक "चंडी का वशीकरण" थी, जो विलियम शेक्सपियर की कहानी पर आधारित है उसका मंचन किया गया। चंडी का वशीकरण विलियम शेक्सपीयर की रचना 'द टेमिंग ऑफ द श्रीव' पर आधारित मगही नाटक है। कथाक्रम में मलाहीखंदा गाँव के अमीर व्यक्ति जंग बहादुर सिंह की बड़ी बेटी चंद्रिका स्वभाव से काफी उग्र व सनकी रहती है। जिसके कारण कोई भी लड़का उससे शादी करना नहीं चाहता। पिता एवं आसपास के गाँव के लोग भी उससे आये दिन परेशान रहते हैं। नाटक में मंच पर चंदन कुमार, रिंकल कुमारी, रजनी: राजीव रंजन प्रसाद, दीनानाथः दीनानाथ गोस्वामी, बिट्टूः सोनु कुमार, सीयाः अमन कुमार, 

रामः करन कुमार, पंडित जीः ओम प्रकाश 'फ़ज़ल,चायवालाः पंकज कुमार, चायवाले का बेटा: जलज रंजन, ग्राहकः अमन कुमार,

कोरसः कंचन कुमार, रुचि कुमारी ने अपनी अहम भूमिका निभाई। वही दूसरा नाटक लोक पंच, पटना द्वारा मनीष महिवाल के लेखन- निर्देशन में नाटक "बाल विवाह" था।

पारंपरिक गीत संगीत एवं हास्य से भरपूर इस नाटक की शुरुआत छोटे बच्चों के खेलने से होता हैं जिसमें मुनिया नाम की एक बच्ची भी है जो बकरी चराती है, बाकी बच्चों की तरह मुनिया भी पढ़ना लिखना चाहती है, स्कूल जाना चाहती है, पर मुनिया के माता-पिता यह सोचते हैं की जितनी जल्दी हो सके एक लड़का खोज कर बेटी का हाथ पीला कर दिया जाए। इस नाटक में अपने अभिनय से 

पिता : रजनीश पांडे,बेटी  :सोनल कुमारी, पंडित : रोहित कुमार, माता : पायल कुमारी,

दूल्हा : अरबिंद कुमार,फूफा  : राम प्रवेश 

जीजा : डॉ. विवेक ओझा,दोस्त 1 : हर्ष राज

दोस्त 2 : कृष्ण देव,दोस्त 3 : अभिषेक राज

सहेली : नीलम कुमारी, समाजसेवी : मनीष महिवाल ने लोगों को खूब गुदगुदाया। इसके अलावा रंग समूह, पटना द्वारा कुमार उदय सिंह एवं दल द्वारा बिहार के लोक नृत्यों की प्रस्तुति की गयी।

0 Response to " लोक पंच द्वारा आयोजित दशरथ मांझी नाट्य महोत्सव का हुआ शुभारंभ "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article