
*माननीय मुख्यमंत्री ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 36 वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि*
पटना 17 फरवरी 2024
आज भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय, पटना में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
कार्यक्रम में माननीय अध्यक्ष बिहार विधानसभा श्री नंदकिशोर यादव, माननीय मंत्री शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क, जल संसाधन, श्री विजय कुमार चौधरी सहित कई गणमान्य माननीय अतिथियों ने भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया । इसके पश्चात सत्येंद्र कुमार संगीत, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों और बांकीपुर कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं के द्वारा भजन गायन किया गया । कार्यक्रम में कला संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर, निदेशक पटना संग्रहालय श्री राहुल कुमार, निदेशक सांस्कृतिक कार्य श्रीमती रूबी, विशेष कार्य पदाधिकारी श्रीमती पुण्य तरु एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर संग्रहालय एवं कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ।
0 Response to " *माननीय मुख्यमंत्री ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 36 वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि*"
एक टिप्पणी भेजें