*अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा आहूत 3मार्च 2024 को "जन विश्वास रैली " में 20 हजार किसान भाग लेंगे*

*अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा आहूत 3मार्च 2024 को "जन विश्वास रैली " में 20 हजार किसान भाग लेंगे*

 

*अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा आहूत 3मार्च 2

*नीतीश बाबू पुनः बिहार की जनता के साथ विश्वासघात करते हुए किसान मजदूर द्रोही मोदी सरकार के गोद में जा बैठे हैं किसान मजदूर इन्हें सबक देंगे - उमेश सिंह*

पटना , 27 फरवरी 2024

    अखिल भारतीय किसान महासभा के बिहार राज्य सचिव ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा आहूत " जन विश्वास रैली " में बिहार के तीस जिलों से 20 हजार से अधिक किसान भाग लेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है सभी तीस जिलों के जिला कमिटी अपनी अपनी बैठकें कर इसकी पूरी योजना बना ली है।प्रचार प्रसार व किसान गोलबंदी के लिए एक लाख पर्चा जिलों में किसानो के बीच वितरित किया जा चुका है।

   प्रेस को संबोधित करते हुए उमेश सिंह ने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार किसान मजदूरों के बेटे बेटियों को रोजगार मुहैया कराना शुरू किया और एक माह के भीतर रिकार्ड चार लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया तो किसान मजदूर द्रोही भाजपा के पेट में दर्द होना शुरू हो गया और अपने ई डी और सी बी आई का भय दिखा कर नीतीश बाबू को अपने पक्ष में ले कर महागठबंधन की सरकार को तोड़ दिया । बिहार के किसान मजदूर इसे गंभीरता से लिया है और आगामी संसदीय चुनाव में किसान मजदूर भाजपा और नीतीश बाबू को सबक सिखाएगी । 

   उन्होंने कहा कि आज किसान अपने विरुद्ध भाजपा द्वारा लिए गए नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं।अपने द्वारा उपजाए फसल के वाजिब दाम मांग रहे है तो कारपोरेट के पक्ष में जो किसानो को लूट लेना चाहती है हमे दाम नही दे रहे हैं।और हम पर भाजपा सरकार  लगातार दमन चला रही है। किसान मजदूरों ही सरकार बनाते है और बिगाड़ते भी हैं। किसान संगठनों ने कहा है दिल्ली हमारा है और मोदी को हम ही दिल्ली भेजे थे और आज जब हम अपनी मांगों को लेकर अपनी ही दिल्ली में जाना चाहते है तो हमारे रास्ते में कांटे लगाए जा रहे है ।लाठियां और गोले बरसाए जा रहे है अब तक किसान आंदोलन में 750 से अधिक किसान शहीद हो चुके है।

हम किसान भाजपा से अपने इस शहादत का बदला आगामी चुनाव में लेंगे ।आज वे हमे दिल्ली में पहुंचने नही दे रहे है हम चुनाव में उन्हें गांव में घुसने नही देंगे । यह किसानों का मोदी से वादा है। किसान जो वादा करते है उसे बखूबी निभाते हैं

         

0 Response to " *अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा आहूत 3मार्च 2024 को "जन विश्वास रैली " में 20 हजार किसान भाग लेंगे*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article