
"OPERATION MUSKAN" के तहत रेल पुलिस द्वारा 107 मोबाईल बरामद कर लौटाये गये
दिनांकः-29.01.24
राजकीय रेल पुलिस पटना द्वारा खोये हुए मोबाईल की बरामदगी एवं मोबाईल धारक को लौटाने के लिए "OPERATION MUSKAN" चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक-29.01. 2024 को विभिन्न रेल थाना/पी०पी० एवं रेल अपराध नियंत्रण केन्द्रों से खोये चोरी गये मोबाईल को तकनीकी अनुसंधान की मदद से जॉच अनुसंधान कर बरामद करते हुए मोबाईल धारक को विधि-सम्मत् लौटाया जा रहा है। "OPERATION MUSKAN" के नोडल पदाधिकारी श्री सुशांत कुमार चंचल, रेल पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पटना को बनाया गया है।
"OPERATION MUSKAN" के तहत वर्ष-2023 में कुल 1129 खोये चोरी गये मोबाईल को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामित्व को विधि-सम्मत् लौटाया गया है। जिसका कुल अनुमानित राशि लगभग-1,69,35,000/-रूपये (एक करोड़ उन्हत्तर लाख पैतीस हजार रूपये) है।
आज दिनांक-29.01.2024 को माह जनवरी 2024 में रेल जिला पटना अन्तर्गत कुल-107 खोये/चोरी गये मोबाईल को बरामद कर विधि-सम्मत् उनके वास्तविक स्वामित्व को लौटाया जा रहा है। जिसका अनुमानित राशि 16,05,000/- रूपये (सोलह लाख पाँच हजार रूपये) है। जिनमें मुख्य रूप से पटना जं0-12, राजेन्द्रनगर-13, सोननगर-07, खुशरूपुर-05, भभुआ-04, गया-04, बक्सर-02, जहानाबाद-02 बरामद किया गया है।
इस प्रकार आज दिनांक 29.01.24 तक लौटाये गये कुल 1236 मोबाईलों का अनुमानित राशि लगभग 1,85,40000/-रूपये (एक करोड़ पचासी लाख चालीस हजार रूपये) है।
0 Response to " "OPERATION MUSKAN" के तहत रेल पुलिस द्वारा 107 मोबाईल बरामद कर लौटाये गये"
एक टिप्पणी भेजें