विभूति एक्स० से शातिर चोर रंगे हाथ गिरफ्तार

विभूति एक्स० से शातिर चोर रंगे हाथ गिरफ्तार


दिनांकः-22.01.24


रेल क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर "OPERATION CLEAN" के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में दिनांक-21.01.24 की रात्रि में गाड़ी सं0-12333 विभुति एक्स० से एक महिला यात्री के ज्वेलरी का बैग चोरी कर भागने के कम में ट्रेन के मार्गरक्षी दल के द्वारा 01 चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया। नाम-प्ता पूरते जाने पर अपना नाम कुन्दन कुनार बताया गया। पकड़े गये अभियुक्त से पूछ-ताछ करने पर उसके द्वारा चोरी करने की बात स्वीकार किया गया।


इस संबंध में वादी मीना देवी, उम्र-50 वर्ष, पति-रामजी प्रसाद, ग्राम-तोहनी पट्टी बल्सर, थाना-न्गर, जिला-बक्सर के लिखित आवेदन पर रेल थाना मोकामा कांड सं0-10/24, दिनांक-21.01.24, धारा-379/411 भा०८०वि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


अपराध शैलीः-


अभियुक्त के द्वारा ट्रेनों में मध्य रात्रि में यात्रियों के सोने पश्चात् मौका का फायदा उठाकर उनके मोबाईल, ज्वेलरी एवं अन्य सामनों की चोरी करने का कार्य किया जाता है। विशेष कर लंबी दूरी के ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की होरी करने का कार्ट किया जाता है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता :-


01. कुन्दन कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे०-अवधेश सिंह, सा०-मियाँ टोली खुशरूपुर, थाना-खुशरूपुर, जिला-पटना


बरामद समानः-


बच्चे का पैर का 02 कंगन, 02 हाय का कंगन, 01 गले का लॉकेट, 04 जोड़ी पैर का पायल सभी चांदी का) एवं 01 सोने का लॉकेट। 01 स्कीन टब मोबाईल


सभी का अनुमानित राशि 50,000/-रूपये


मार्गरक्षी टीम का नाम।


01.


02.


हत० भिखारी सिंह, रेल थाना पटना जं०।


सि0/213 दीनानाच कुमार, रेल थाना पटना जं०।


03. सि0/590 श्रवण कुमार, रेल थाना पटना जं०।

0 Response to "विभूति एक्स० से शातिर चोर रंगे हाथ गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article