*कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर शताब्दी समारोह का किया गया आयोजन*

*कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर शताब्दी समारोह का किया गया आयोजन*

 


         

पटना, 24 जनवरी, 2024 

आज राजधानी के जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय, में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार, माननीय उप मुख्यमंत्री, बिहार श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने  कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । 

इस अवसर पर बिहार विधान सभा के माननीय उपाध्यक्ष श्री महेश्वर हजारी,  माननीय मंत्री वित्त, वाणिज्यिक कर और संसदीय कार्य मंत्री श्री  विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री,  ऊर्जा विभाग एवं योजना और विकास विभाग श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री, श्रीमती लेसी सिंह, माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग सह खेल मंत्री श्री जितेन्द्र कुमार राय, श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी माल्यार्पण किया 

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जीवनी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा बनवाई गईं वृत्त चित्र एवं बनाये गए गाने “  जनसेवक जननायक जय हो “ प्रदर्शित की गई । 

प्रसिद्ध गायक श्री सत्येन्द्र संगीत, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों  और स्कूली छात्राओं के द्वारा  कर्पूरी ठाकुर जी की स्मृति में गीतों की प्रस्तुति दी गई। 

इस दौरान माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग श्री जितेन्द्र कुमार राय एवं विभाग की अपर मुख्य सचिव के द्वारा सुसज्जित प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। इन प्रचार गाड़ियाँ के माध्यम से कर्पूरी ठाकुर जी पर बने वृत्त चित्र एवं बनाये गए गाने “  जनसेवक जननायक जय हो “ गाने का प्रसारण किया जायेगा।

0 Response to " *कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर शताब्दी समारोह का किया गया आयोजन*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article