*सम्मानित हुए समाज सेवी अरुण कुमार*
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना (नरकटियागंज), 31 जनवरी ::
भजन एवं गजल गायक अनूप जलोटा का रंगारंग कार्यक्रम नरकटियागंज में आयोजित हुआ। उक्त कार्यक्रम में उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन गायन कर लोगों का मन मुग्ध कर दिया। ध्यातव्य है कि भजन और गजल के लिए प्रसिद्ध भजन सम्राट अनूप जलोटा को वर्ष 2012 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था।
लब्ध प्रतिष्ठित समाजसेवी अरुण कुमार को विधायक रश्मि वर्मा ने अनुप जलोटा के उपस्थिति में उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित किया।
सम्मानित करने के बाद विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि अरुण कुमार की समाज सेवा अतुलनीय है मैं इनके हौसले को और बुलंदी तक पहुंचे इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करता हूं। उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि जो लोग समाज सेवा में शामिल हैं वे लोग अरुण कुमार के किए गए समाज सेवा का अनुकरण कर सकते हैं।
सम्मानित होने के बाद समाज सेवी अरुण कुमार ने कहा कि मैं समाज सेवा के लिए अपने को समर्पित कर दिया है। मुझे समाज सेवा करने से मनको शकुन के साथ साथ आंतरिक उत्साह में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि मेरा सिद्धांत है कि "सेवा परमो धर्मः"।
0 Response to " *सम्मानित हुए समाज सेवी अरुण कुमार*"
एक टिप्पणी भेजें