*27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए राज्य स्तरीय युवा उत्सव में पुरस्कृत 37 कलाकारों का दल हुआ नासिक रवाना*

*27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए राज्य स्तरीय युवा उत्सव में पुरस्कृत 37 कलाकारों का दल हुआ नासिक रवाना*

 

पटना 09 जनवरी 2024

आज दिनांक-9 जनवरी 2024 को पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर से कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 के पुरस्कृत कलाकारों में से चयनित 37 कलाकारों के दल को 12 -16 जनवरी 2024 तक नासिक में होने वाले 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए श्री जितेन्द्र कुमार राय, माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, श्रीमती हरजोत कौर, अपर मुख्य सचिव के द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया ।  

लोकगीत, लोकनृत्य, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, सुगम संगीत, लोकगाथा एवं नाटक आदि में राज्य के 38 जिलों से शामिल हुए 1600 युवा कलाकारों में से 57 युवा कलाकारों को 19 विधाओं में उत्कृष्ट पाते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा पुरस्कृत किया गया था । पुरस्कृत विजेताओं में से 5 विधाओं समूह  लोकगीत, समूह लोकनृत्य, एकल लोकगीत, चाक्षुष कला (छायाचित्र/फोटोग्राफी, वक्तृता, मेकअप मैन) से 37 चयनित कलाकारों के दल राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 में हिस्सा लेंगें। इनके साथ ही विभाग से चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल भी इस दल के साथ जा रहे हैं ।

माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार श्री जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि हमारे यह सभी कलाकार राष्ट्रीय स्तर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगें और अपनी प्रतिभा को प्रर्दशित कर बिहार का नाम रौशन करेंगें। राष्ट्रीय युवा महोत्सव हमारे इन सभी कलाकारों के लिए एक बड़ा मंच और अवसर उपलब्ध करवाएगा ।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार की अपर मुख्य सचिव, श्रीमती हरजोत कौर ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी कलाकार कड़ी राज्यस्तरीय प्रतिस्र्पधा के बाद चुने गए हैं । अब इनकी प्रतियोगिता पूरे देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों के साथ होगी। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग आने वाले समय में बिहार के प्रतिभावान कलाकारों के लिए शास्त्रीय संगीत, नृत्य, गायन और वादन के प्रशिक्षण के लिए जिला मुख्यालयों में प्रशिक्षण केंद्रों की शुरूआत करने वाली है । 


इस अवसर पर निदेशक, सांस्कृतिक कार्य, श्रीमती रूबी, विशेष कार्य पदाधिकारी श्रीमती पुण्य तरू एवं भारतीय नृत्य कला संस्थान के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ।

राष्ट्रीय युवा उत्सव-2024 नासिक, महाराष्ट्र में बिहार से जाने वाले दल के प्रतिभागी की सूची

1. समूह लोकगीत (पटना )

साक्षी कुमारी, श्वेता कुमारी, अर्पिता कुणाल, मेधा रानी , रिया राज , ख़ुशी कुमारी, सुधांशु कुमार, गौरव कुमार, अमन कुमार , सुमेघा श्री


2. समूह लोकनृत्य-पूर्णिया

त्रिदीप शील ( टीम लीडर), श्रेया श्री, कृपा रॉय, गीतो कुमारी, कल्पना कुमारी, अजय कुमार मंडल, पायल कुमारी, पंखुड़ी वर्मा, सारिका कुमारी, सौम्य कुमारी, देवांशी कुमारी, सोनी कुमारी, मयूरी भटाचार्य, श्वेता कुमारी वर्मा, पायल, रंजीत कुमार मेहता, आरती कुमारी, विशाल कुमार, सपना कुमारी, रिया देवनाथ, 

3. एकल लोकगीत-शेखपुरा

गोपाल कुमार, रघुनन्दन कुमार, अनुपम कुमार, प्रभाकर त्रिवेदी


4. चाक्षुष कला (छायाचित्र/फोटोग्राफी)-समस्तीपुर

विक्की गोस्वामी 

5. वक्तृता-मुजफ्फरपुर

हामिद रजा 

6. मेकअप आर्टिस्ट 

सुदामा पाण्डेय

0 Response to " *27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए राज्य स्तरीय युवा उत्सव में पुरस्कृत 37 कलाकारों का दल हुआ नासिक रवाना*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article