
*सत्ता का आना जाना हमेशा लगा रहेगा।- इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद*
पटना- इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद ने कहा कि सत्ता का आना जाना हमेशा लगा रहेगा। लेकिन ईमानदार नेता वही होता है जो बिना किसी छल के, बिना किसी स्वार्थ के जनता के साथ खड़ा रहे। महज कुछ महीनों में वो कर दिखाया है हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने जिसे ये लोग कई वर्षों में अब तक नहीं कर पाए है।
इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद ने कहा कि माननीय तेजस्वी जी के नेतृत्व में बिहार में रोजगार से लेकर, उद्योग जगत में जो विकास हुए, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ हुई एवं बिहार में टूरिज्म भी बढ़ा। नितिश कुमार के पलटी से बिहार की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता लड़ेगी, वोट करेगी, सरकार बदलेगी और फिर से आम जनता का स्वराज आएगा।
0 Response to " *सत्ता का आना जाना हमेशा लगा रहेगा।- इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद*"
एक टिप्पणी भेजें