Zee TV के शो प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति शो में दिखेंगे बाल शिव में मुख्य भूमिका निभा चुके आन तिवारी,बाल कलाकार आन तिवारी इससे पहले भी कई शो में मुख्य भूमिका में नजर आ चुके हैं,आन तिवारी आपको जल्दी ही Zee TV के शो प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति में एक अलग किरदार के रूप में दिखेंगे,आन इतनी कम उम्र में ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं, ये शो रोज शाम 7:30 बजे सोमवार Zee Tv पर आप देख सकते हैं,आन तिवारी ने दशकों से अपील की है कि जैसे उन्हें इसके पहले शो में लोगों ने अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है उसी तरह इस शो में भी अपना प्यार और आशीर्वाद दे, आन तिवारी इस पहले भी बहुत से टीवी सीरियल वेब सीरीज और ऐड में भी काम कर चुके है और कर रहे हैं
0 Response to "आन तिवारी आपको जल्दी ही Zee TV के शो प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति में एक अलग किरदार के रूप में दिखेंगे"
एक टिप्पणी भेजें