*गेहूँ और धान की तरह सरकार को मखाना का न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा करनी चाहिए- ऋषिकेश
*कॉफ्फेड को कृषि विभाग ने अच्छे प्रदर्शन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया*
पटना, 1 दिसंबर। मखाना महोत्सव में बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ ( कॉफ्फेड) को उद्यान निदेशालय के निदेशक श्री अभिषेक कुमार ने मोमेंटों देकर सम्मानित किया । महोत्सव में कॉफ्फेड ने मछली के साथ मखाना उत्पादन का डेमो दिया। कृषि विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल और बिहार सरकार के चौथे कृषि रोड मैप के मार्गदर्शक और कृषि सलाहकार श्री मंगला राय ने कॉफ्फेड के डेमो स्टॉल की तारीफ की। कॉफ्फेड के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने कहा कि मछली के साथ मखाना के उत्पादन से किसानों की आमदनी में वृद्धि हुई है।
उन्होंने मखाना महोत्सव के टेक्निकल सेशन में सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मखाना को जीआई टैग मिलने से बिहार सरकार को बहुत - बहुत धन्यवाद देता हूं। इससे दुनिया का ध्यान मखाना की ओर आकृष्ट हुआ है। सरकार को मखाना और उसके उत्पादक किसानों को बीमा सुविधा देनी चाहिए। साथ ही गेहूँ और धान की तरह मखाना का न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा करनी चाहिए। इससे किसानों को मखाना की खेती में प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड में मखाना किसानों को भी समाहित किया जाना चाहिए। इससे मखाना उत्पादक किसानों का हौसला बढ़ेगा। सरकार को मछली, सिंघाडा और मखाना को इंट्रिग्रटेड बीमा और अनुदान की व्यवस्था करनी चाहिए।
0 Response to " *गेहूँ और धान की तरह सरकार को मखाना का न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा करनी चाहिए- ऋषिकेश"
एक टिप्पणी भेजें