कमला नेहरू नगर दलित बस्ती में बच्चियों एवं महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड का वितरण
पटना : कमला नेहरू नगर दलित बस्ती में रूफ फाउंडेशन एवं सशक्त नारी संगठन द्वारा मंगलवार को स्वच्छ जागरूकता अभियान के तहत सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। संस्था के तत्वाधान में मिस बिहार की प्रतिभागियों एवं स्वयंसेवियों द्वारा वहां की बच्चियों एवं महिलाओं को करीब दो सौ मुफ्त सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम लगातार अलग-अलग दलित बस्तियों में जाकर किया जाता है जिससे की बच्चियां और महिलाओं में जो जागरूकता की कमी है वो पूरी हो सके। उन्होंने बताया कि आज के समय में भी जो महिलाएं माहवारी के समय वो जो गंदे कपड़े का इस्तेमाल करती हैं उससे कई प्रकार के रोग होने का खतरा होता है। हमारा यही प्रयास है कि ऐसे रोगों से उनका बचाव हो सके और वह स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सके। सशक्त नारी की निर्देशिका रीतिका चौहान ने कहा कि सेनेटरी पैड आज के समय में महंगे होने के कारण दलित बस्तियों की आम बच्चियां या महिलाएं इसे इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं जिस कारण ही संस्था द्वारा जगह-जगह पर जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें मुफ्त में सेनेटरी पैड का वितरण किया जाता है ताकि वह इसका सही तरीके से इस्तेमाल करें और खुद को स्वच्छ और स्वस्थ रख सकें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनजीओ राइजअप कम्युनिटी फाउंडेशन की स्वयंसेवियों सहित भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के आनंद पाठक, सिपाही राय, सोनू सिंह, रूफ फाऊंडेशन के प्रवीण सिन्हा, टॉर्क के समीर, निशी मिश्रा का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा।
0 Response to " कमला नेहरू नगर दलित बस्ती में बच्चियों एवं महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड का वितरण"
एक टिप्पणी भेजें