प्रसिद्ध स्पाइन सर्जन डाक्टर महेश प्रसाद को उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
पटना।
राज्य में स्पाइन सर्जरी के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए बिहार के सुप्रसिद्ध स्पाइन सर्जन डाक्टर (प्रो.)महेश प्रसाद को बिहार सरकार ने सम्मानित किया है। राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार की ओर से बापू सभागार में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रमे में उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव उन्हें सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान पीएमसीएच में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मारिका प्रदान की गई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे।
गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष में उन्होंने पीएमसीएच में स्पाइन जैसी जटिल और संवेदनशील अंग के कम से कम 92 सर्जरी की जबकि बिहार के अन्य मेडिकल कॉलेज में ऐसी सर्जरी नहीं हुई या ना के बराबर हुई। उनके साथ पीएमसीएच के एक कॉर्डियोलॉजिस्ट को भी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉक्टर महेश प्रसाद ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा हमेशा से एक संतोष का काम रहा है। बिहार सरकार से मिला यह सम्मान आगे उन्हे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह को ही स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने उन्हें फोन कर इसके बारे में सूचित किया।
0 Response to " प्रसिद्ध स्पाइन सर्जन डाक्टर महेश प्रसाद को उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें