टाटा मोटर्स ने अपने प्राइमा वीएक्स टिपर ट्रक की डिलीवरी शुरू की

टाटा मोटर्स ने अपने प्राइमा वीएक्स टिपर ट्रक की डिलीवरी शुरू की


मुजफ्फरपुर : भारत में व्यावसायिक वाहनों के सबसे बड़े निर्माता टाटा मोटर्स ने अपने अत्‍याधुनिक टाटा प्राइमा वीएक्‍स टिपर ट्रक की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस ट्रक में सबसे बेहतरीन सुरक्षा खूबियां दी गई हैं। ये टिपर ट्रक उच्च उत्पादकता के लिहाज से डिजाइन किए गए हैं। डाइवर और वाहन की सुरक्षा के लिए यह बेहतरीन सुविधाओं और फीचर्स के साथ मिलते हैं। अब प्राइमा रेंज की गाड़ियां ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए एलएक्स और वीएक्स ट्रिम्स में उपलब्‍ध हैं।


प्राइमा वीएक्स टिपर ट्रक आधुनिक खूबियों से भरपूर है। यह ड्राइवर मॉनिटिरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक ट्रैक्शन कंट्रोल, हिलस्टार्ट असिस्ट, मल्टीमोड एफई(फ्यूल एफिशिएंसी) स्विच, कैमरा बेस्ड पार्क असिस्ट सिस्टम, इनबिल्ट टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, फ्यूल मॉनिटरिंग सिस्टम, सुविधा के लिहाज से एडजस्ट की जा सकने वाली ड्राइवर सीट, एचवीएसी यूनिट, इंजन ब्रेक और टीएचयू एक्सेल से लैस है। यह स्टैंडर्ड ट्रक 4 जी कनेक्टिविटी और फर्मवेयर ओवर द एयर ( एफओटीए) की क्षमता से लैस है। ट्रकों का आदर्श ढंग से प्रबंधन करने के लिए टाटा मोटर्स ने नेक्सट जेनरेशन का डिजिटल सोल्यूशन, फ्लीट ऐज पेश किया है, जिसस ट्रकों के संचालन का समय बढ़ता है और स्वामित्व की कुल लागत में कमी आती है। यह प्लेटफॉर्म कारोबारी परिचालन को बेहतर बनाएगा। इसके द्वारा पूरी ट्रिप के प्रबंधन का ध्‍यान रखा जाएगा, साथ ही खर्च की निगरानी और मेंटेनेंस का शेड्यूल भी तय किया जाएगा। ड्राइवरों, ट्रकों के मालिकों और उपभोक्ताओं से उनकी जरूरतों के बारे में फीडबैक लेकर यह ट्रक बनाया गया है। टाटा प्राइमा ने दुनिया भर में ट्रिप को आदर्श समय में पूरा करने, ईधन बचाने की क्षमता और चुनौतीपूर्ण हालात में अपने स्थायित्व को साबित किया है। टाटा मोटर्स ने अपने पहले टाटा प्राइमा 2830. टीके वीएक्स की चाबियां अरायाही इंफ्रा के श्री नितिन चक्रवर्ती सज्जा को सौंपी।  


टाटा मोटर्स में वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड- ट्रक्‍स श्री राजेश कौल ने इस घोषणा पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम प्राइमा वीएक्स वैरिएंट को लॉन्च करके काफी उत्साहित हैं, जिसने सुरक्षा, उत्पादकता और ड्राइवरों की सुरक्षा के लिहाज से इंडस्ट्री में नए मानक स्‍थापित किये हैं। अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझते हुए, प्राइमा वीएक्स उद्योग में पहली बार ऐसी खूबियों की पेशकश कर रहे हैं जोकि ग्राहकों को पूरा मानसिक सुकून देती हैं। अपने लगातार प्रयासों से हमने ट्रक ड्राइवरों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर बेहद उन्‍नत ट्रक बनाए हैं। हमें पक्‍का भरोसा है कि हमारे उपभोक्ताओं को इन ट्रकों के संचालन में सुरक्षा, उत्पादकता में बढ़ोतरी और शानदार परफॉर्मेंस का अनुभव होगा ।

0 Response to " टाटा मोटर्स ने अपने प्राइमा वीएक्स टिपर ट्रक की डिलीवरी शुरू की "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article