पटना रेल पुलिस एसपी ने बैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनिकी सहायता से अपहता को सकुशल बरामदगी  हेतु छापेमारी की जा रही है

पटना रेल पुलिस एसपी ने बैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनिकी सहायता से अपहता को सकुशल बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है


दिनांक:-01.12.23


दिनांक-27.11.23 को प्रातः 08:00 बजे से 09:00 बजे के बीच एक व्यक्ति अपनी पुत्री जो मानसिक रूप से बिमार है का ईलाज कराने श्रमजीवी एक्स० से पटना आये थे। इसी क्रम में पटना जं० प्लेटफार्म सं०-01 पर उनके द्वारा अपनी पुत्री को गेट सं0-04 के पास बैठाकर पानी लाने जाने के उपरांत वापस आने पर वे अपनी पुत्री को वहाँ नहीं पायें। तब उनके द्वारा रेलवे स्टेशन पटना जं० पर लगे सी०सी०टी०वी० का फुटेज रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से देखा गया तो अपनी पुत्री को किसी व्यक्ति के द्वारा ले जाते देखा गया। जिसके उपरांत उनके द्वारा काफी खोजबीन करने पर भी अपनी पुत्री के नहीं मिलने पर दिनांक 28.11.23 को रेल थाना पटना जं० में अपनी पुत्री के अंजान व्यक्ति द्वारा अपहरण किये जाने का लिखित आवेदन अग्रतर कार्रवाई हेतु दिया गया।


रेल थाना पटना जं० द्वारा अविलंब आवेदन पर रेल थाना पटना जं० कांड से0-1067/23, दिनांक-28.11.23, धारा-363/365 भा०द०वि० दर्ज किया गया। बैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनिकी सहायता से अपहता को सकुशल बरामदगी हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा था। इसी कम में एक व्यक्ति सागर महतो, पे०-हीरालाल महतो, सा०-कायमनगर, थाना-कोईलवर (भोजपुर) के द्वारा अपहृता को दिनांक-29.11.23 को उसके घर पर पहुँचाया गया।


अग्रतर अनुसंधान के कम में पाया गया कि सागर महतो, पे०-हीरालाल महतो, सा०-कायमनगर, थाना-कोईलवर (भोजपुर) को दिनांक-27.11.23 को ज्योती चौक, डी०ए०वी० स्कूल के पास बक्सर में अपहृता मिली तत्पश्चात् उसके द्वारा मांग में सिंदूर डालकर अपने घर ले गया। घर पर पत्नी के द्वारा रखने से मना किया गया जिसके पश्चात् वह अपहृता को बक्सर रेलवे स्टेशन पर दिनांक-27/28.11.23 को दो रात अपने साथ रखा। उसके पश्चात् दिनांक-29.11.23 को उसके घर पर पहुँचाने की बात प्रकाश में आयी।


प्रथम दृष्टया सागर महतो की इस कांड में संलिप्ता पायी गयी है एवं सागर महतो के द्वारा अपहृता के साथ दुष्कर्म की बात प्रथम दृष्टया प्रकाश में आयी है। प्राप्त साक्ष्य के आलोक में सागर महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। अग्रतर अनुसंधान जारी है।

0 Response to "पटना रेल पुलिस एसपी ने बैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनिकी सहायता से अपहता को सकुशल बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article