बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर पटना के हनुमाननगर व दरियापुर में "संविधान परिचर्चा व बराबरी की थाली भोज' कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर पटना के हनुमाननगर व दरियापुर में "संविधान परिचर्चा व बराबरी की थाली भोज' कार्यक्रम का हुआ आयोजन।


  पटना, 06/12/2023:- आज बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर विचार मंच के द्वारा पटना के हनुमाननगर और दरियापुर मुहल्ले में "संविधान परिचर्चा व बराबरी की थाली भोज' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।          दोनों ही आयोजन बड़े जोश और उत्साह से किया गया था। जिसमें सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने हिस्सा लिया।

        हनुमाननगर वाला आयोजन मैला टंकी के निकट हाऊसिंग बोर्ड ऑफिस के बगल में हनुमाननगर शाखा सचिव का. अभय शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।.जिसे भाकपा जिला सचिव का. विश्वजीत कुमार, पूर्व पार्षद सह वरिष्ठ नेता क. मोहन प्रसाद, मसाईल पत्रिका के संपादक का. गुलाम सरवर आजाद, बांकीपुर अंचल सचिव का. जितेंद्र कुमार, नगर निगम कर्मचारी नेता का. मंगल पासवान,  जिला परिषद सदस्य का. मिना देवी,  का. शांति देवी, का. प्रदीप कुमार आदि दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। सभी ने बाबा साहेब के विचारधारा को प्रासंगिक बताया और जातिये, धार्मिक, लैंगिक आदि सभी भेदभावों को खत्म कर समानतावादी समाज निर्माण का संकल्प लिया। परिचर्चा के बाद सभी एक साथ मिल बराबरी के थाली के तहत भोजन किये। जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल हुए।

        दरियापुर वाला आयोजन दरियापुर गोला तीराहा पर का. उदयन राय की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। वहां के परिचर्चा को किसान नेता रविन्द्र नाथ राय, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता देवरत्न प्रसाद, लेखक चितरंजन भारती, आमोद कुमार पेंशनर्श एसोसिएशन के नेता, जगदीश प्रसाद समाजसेवी, अनुप कुमार एनएपीएम, आशीष वर्णवल ए आई एस एफ नेता, मो. कैशर कर्मचारी नेता, मो शकूर सीपीआई आदि ने अपने विचार रखे। सभी ने आज भी जाति व धर्म के भेदभाव पर लड़ने की जरूरत को बताया और संविधान की रक्षा का संकल्प लेने की बात कही। यहां भी परिचर्चा के बाद बराबरी की थाली के तहत समाज के सबसे निचले पायदान के गरीबों व आम लोगों के लिये सामुहिक भोज किया गया। जिसमें झुग्गी- झोपड़ी व सड़क पे रहने वाले सैंकड़ों लोगों ने साथ भोजन किया।

0 Response to " बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर पटना के हनुमाननगर व दरियापुर में "संविधान परिचर्चा व बराबरी की थाली भोज' कार्यक्रम का हुआ आयोजन।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article