
बिहार के आगामी चुनाव में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं ; ब्रज मोहन सिंह
# बस दो दिन और किताबें आपके करीब
पटना,8 दिसम्बर । चार राज्यों में सत्ता परिवर्तन और भाजपा के सत्ता में आने के बावजूद बिहार के आगामी चुनाव में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा क्योंकि यहाँ सत्ता तक पहुँचने के केन्द्र में जातीय समीकरण की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है ।
उक्त उदगार आज यहाँ समय इंडिया (रजि.) नई दिल्ली के तत्वावधान में जारी राष्ट्रीय पुस्तक मेला में पत्रकार व लेखक संतोष सिंह की वाणी प्रकाशन समूह से प्रकाशित ‘कितना राज, कितना काज’ पुस्तक परिचर्चा में बोलते हुए न्यूज 18 के संपादक ब्रज मोहन सिंह ने व्यक्त किए । श्री सिंह ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी के लिए अपने दम पर सत्ता पाने का रास्ता कठिन है । यहाँ परिवर्तन आसानी से संभव नहीं है । बिहार की राजनीति में जातीय समीकरण इस तरह घुले मिले हैं कि उसमें सेंध लगाना बहुत मुश्किल है । यह लालू और नीतीश कुमार की सरकार है और दोनों का आपसी तालमेल राजनीति की डगर को कठिन बनाता है ।
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा में ऊँचे पदों पर अगड़ी जाति के लोगों का वर्चस्व है । इसकी तुलना में नीतीश समाजवादी और समतावादी सोच के नेता हैं और अतिपिछड़े तबके का प्रतिनिधित्व करते हैं । लम्बे समय तक सत्ता में रहने के बाद भी उनकी ईमानदार छवि पर कोई धब्बा नहीं लगा है । अतिपिछड़े और पिछड़े वर्गों के बीच उनकी साफ–सुथरी छवि है । दूसरी ओर जातीय समीकरण में लालू का यादव समाज पर मजबूत पकड़ है । इन दोनों के आपसी गठजोड़ के कारण भी भाजपा के लिए बिहार में सत्ता परिवर्तन का रास्ता आसान नहीं है । चर्चा को आगे बढ़ाते हुए आशुतोष कुमार पांडेय ने भी लालू नीतीश कुमार, के बिहार और राज काज के बहाने मौजूदा राजनीति पर अपने विचार रखे । कार्यक्रम में मीडियाकर्मी और पुस्तक प्रेमी उपस्थित थे । बस दो दिन और किताबें आपके करीब हैं । रविवार आखिरी दिन होगा । मेला परिसर में प्रवेश की समयावधि प्रात: 11 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक की है ।
मुशायरा सम्पन्न : पुस्तक मेला में काव्य रसिक श्रोताओं के लिए मुशायरा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में स्थानीय शायरों ने अपनी शायरी, गजलें, नज्में और तरानें सुनाकर उपस्थित श्रोताओं का मनोरंजन किया । रसिक श्रोताओं ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया और इस तरह के आयोजनों के लिए संस्था को आभार जताया ।
पुस्तक चर्चा आज : पुस्तक मेला में शनिवार दोपहर 3;00 से 4:00 बजे के बीच वाणी प्रकाशन समूह से प्रकाशित शिक्षाविद डॉ. संजय कुमार की पुस्तक ‘कटिहार से कैनेडी’ पर चर्चा होगी । इस चर्चा में पूर्व कृषि मंत्री सुथाकर सिंह, पत्रकार व लेखक संतोष सिंह भाग लेंगे ।
लोकरंग कार्यक्रम आज : पुस्तक मेला में जारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सायं 4:00 बजे लोकरंग कार्यक्रम होगा । इस कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकार लोकरंग की विविध शैलियों की प्रस्तुति से पुस्तक प्रेमियों का मनोरंजन करेंगे ।
नगर में आज :– राष्ट्रीय पुस्तक मेला
पुस्तक चर्चा एवं लोकरंग कार्यक्रम
शनिवार सायं 3:00 से 4:00 बजे
0 Response to " बिहार के आगामी चुनाव में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं ; ब्रज मोहन सिंह"
एक टिप्पणी भेजें