ईको पार्क में स्कूली बच्चों का धमाल धूमधाम से क्रिसमस का जश्न मनाया
पटना, 23 सितम्बर |
पटना सिटी स्थित शिवम प्रोग्रेसिव कॉन्वेंट स्कूल द्वारा क्रिसमस का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ ईको पार्क में मनाया गया। 'ईको पार्क' में खुले वातावरण में छाएदार पेड़ों के बीच बच्चों ने केक काटा और एक-दूसरे के साथ मिलकर क्रिसमस का जश्न मनाया। विद्यार्थियों ने गीत और नृत्य के साथ मौज-मस्ती करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी |
शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ मिलकर इस खास मौके का आनंद लिया | कार्यक्रम का संचालन शिवम प्रोग्रेसिव कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया |
शिक्षकों ने ईसा मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आज के परिप्रेक्ष्य में उनके संदेशों की महत्ता का वर्णन करते हुए कहा कि क्रिसमस का त्यौहार भाई-चारा,अमन और शांति का संदेश देते हुए हमें सिखाता है कि हम सबको आपस में मिल-जुलकर रहना चाहिए।
0 Response to "ईको पार्क में स्कूली बच्चों का धमाल धूमधाम से क्रिसमस का जश्न मनाया "
एक टिप्पणी भेजें