जिला पदाधिकारी, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बिहार सरस मेला’’ के आयोजन को लेकर बैठक आहूत की गयी

जिला पदाधिकारी, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बिहार सरस मेला’’ के आयोजन को लेकर बैठक आहूत की गयी


पटना, बुधवार, दिनांक 13.12.2023ः जिला पदाधिकारी, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका द्वारा 15 दिसम्बर से 29 दिसंबर, 2023 तक गांधी मैदान, पटना में आयोजित होने वाली ’’बिहार सरस मेला’’ के आयोजन को लेकर बैठक आहूत की गयी । बैठक में जीविका के अधिकारियों द्वारा आयोजन के बारे में विस्तार से बताया गया। मेला सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे तक चलेगा। बिहार के सभी 38 जिलों से लगभग 180 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिला उद्यमी तथा अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार  बिहार समेत  17 राज्यों स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं एवम स्वरोजगारियों की भागीदारी होगी। सरस मेला परिसर में 500 से अधिक स्टॉल लगाया जाएगा।


बैठक में सरस मेला के आयोजन के दौरान गांधी मैदान और आस पास विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता एवं स्वच्छता समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई । इस बाबत जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिया। उन्होंने अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था को आवश्यकतानुसार दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन दो शिफ्ट में मेडिकल टीम तैनात रहेंगे रखेंगे। प्रत्येक टीम में एक डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ तथा एंबुलेंस रहेगा। नियंत्रण कक्ष के द्वारा निगरानी की जाएगी। सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रहेगा। डीएम डॉ सिंह ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को पूरे परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। शौचालय एवं पेयजल की अच्छी सुविधा रहेगी। वाटर टैंकर एवं वाटर एटीएम लगाया जाएगा। परिसर में हाई-मास्ट लाइट क्रियाशील रहेगा। जिला अग्निशमन अधिकारी को फायर ब्रिगेड तैनात रखने का निर्देश दिया गया। यातायात पुलिस द्वारा पार्किंग सहित यातायात प्रबंधन की समुचित व्यवस्था की जाएगी। अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन द्वारा एसडीआरएफ टीम को तैनात किया जाएगा। 

सरस मेला में पैदल आने वाले गाँधी मैदान के गेट नं. 04 से प्रवेश करेंगे। वाहन से आने वालों का प्रवेश गेट नं. 05 एवं 10 से होगा। 


गौरतलब है कि बिहार सरस मेला राष्ट्रीय स्तर पर लगने वाला बृहद आयोजन है । इस मेला में देश के लगभग सभी राज्यों से, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी ग्रामीण महिला शिल्पकार एवं स्वरोजगारी अपने-अपने प्रदेशों के लोक कला, शिल्प एवं उत्पाद को लेकर उपस्थित होते है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों, संस्थानों एवं बैंको के स्टॉल से आगंतुकों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है । प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं । मेला में फूड कोर्ट रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा। दिनभर विविध तरह की गतिविधि होगी। लिहाजा प्रशासन ने मेला के सफल आयोजन को लेकर यह बैठक की । 


बैठक में श्री तनय सुल्तानिया उप विकास आयुक्त, श्री वैभव शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, श्री पूरन कुमार झा पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री श्रीकांत कुन्डलिक खाण्डेकर अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, श्री हेमंत कुमार अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था, श्री समीर कुमार, राज्य परियोजना प्रबंधक, नॉन फार्म, जीविका; श्री मुकेश साशमल जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, पटना, श्री मुकेश तिवारी, प्रबंधक, नॉन फार्म, जीविका एवं अन्य भी उपस्थित रहे 

0 Response to "जिला पदाधिकारी, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बिहार सरस मेला’’ के आयोजन को लेकर बैठक आहूत की गयी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article