दिव्य कला मेले के समापन के पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
पटना:16.12.2023
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पटना के गाँधी मैदान में आयोजित दिव्य कला मेला के समापन के पूर्व संध्या पर शनिवार को कवि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस दौरान रीवा ,मध्य प्रदेश से आए कवि अमित शुक्ला ने कवि समेल्लन का संचालन किया।
कौशांबी से आये कवि आशीष कविगुरु ने अपनी रचना ...जो रक्त बहा हो गद्दारी में, वो रक्त नहीं हो सकता है देश में हिंसा करने वाला, देशभक्त नहीं हो सकता... की प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरीं। वाराणसी से आए कवि अंकित मौर्य ने अपना सौ स्वर्ग से सुंदर प्यारा इसकी नदियों में हर दम बहती है प्रेम की धारा... कविता सुनाकर लोगों को मोह लिया।
इसी तरह अन्य कवियों ने एक से बढ़कर एक कविता सुनाई। दिव्या कला मेला कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि एवं उद्घाटन करता के रूप में प्रेम सिंह मीणा सचिव सोशल वेलफेयर बिहार सरकार, यामिनी कथक नृत्यांगना एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सीएमडी नवीन कुमार सहा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
0 Response to " दिव्य कला मेले के समापन के पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें