76 वर्षों के उपरांत भी विश्वकर्मा समाज की दशा एवं दिशा में परिवर्तन नहीं दिख रहा : मुकुल आनंद
पटना : गुरुवार को बाईपास रोड जगनपुरा स्थित ए टू जेड टिंबर में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के तत्वावधान में विश्वकर्मा समाज के व्यवसायिक वर्ग की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया प्रमोद शर्मा एवं संचालन दिवाकर शर्मा ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा आजादी के 76 वर्षो के उपरांत भी विश्वकर्मा समाज की दशा एवं दिशा में परिवर्तन नहीं दिख रहा है। विश्वकर्मा समाज का वोट सब लिया लेकिन चिंतन किसी ने नहीं किया। आज हमलोगो का लकड़ी,लोहा एवं मेटल का काम भी कॉरपोरेट लोगों के हाथ में शिफ्ट हो रहा है एवं सरकार भी उन्हें ही सहयोग कर रही है।हम श्रमजीवी समाज की पुश्तैनी कार्य भी हम सब से दूर हो रही है। इतना ही नहीं विश्वकर्मा समाज के ऊपर जुल्म अत्याचार हत्या हो रही है लेकिन सरकार से लेकर किसी राजनीतिक दल ने निंदा भी करना उचित नहीं समझता है। श्री आनंद ने कहा कि अब बर्दाश्त करने योग्य नहीं है संख्या बल के आधार पर लोकसभा व विधानसभा सदन की प्रतिनिधित्व के लिए आर पार की लड़ाई की संघर्ष तेज कर दिया गया।फरबरी माह के प्रथम सप्ताह में पटना के गांधी मैदान में विश्वकर्मा समाज अधिकार महारैली कर अपना चट्टानी एकता का परिचय देंगे। वही मौके पर उदय शर्मा ने कहा कि 05 फरवरी 2024 को होने जा रही विश्वकर्मा अधिकार महा रैली ऐतिहासिक होगी। वही वार्ड पार्षद महेंद्र शर्मा ने कहा कि जो प्रयास भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के द्वारा मुकुल आनंद के नेतृत्व में किया जा रहा है अतुलनीय व सराहनीय है। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से रैली होने तक रात दिन कार्य करना होगा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता दिवाकर शर्मा ने कहा विश्वकर्मा समाज आजादी से अब तक सामाजिक,आर्थिक, शैक्षणिक,सांस्कृतिक एवं राजनीतिक हर क्षेत्र में उपेक्षित है। जिला अध्यक्ष जयंत शर्मा ने कहा अब हम विश्वकर्मा समाज उपेक्षा का शिकार नहीं होंगे। हम अपने नेता मुकुल आनंद के नेतृत्व में आर पार की लड़ाई की साक्षी बनूंगा। 5 फरवरी 2024 को गांधी मैदान 5 लाख लोगो से भरकर विश्वकर्मा समाज अपनी ताकत की परिचय देंगे। गांधी मैदान में होने जा रही विश्वकर्मा अधिकार महारैली को सफल बनाने के लिए बायो फ्यूल कॉर्पोरेशन के निदेशक सुधीर शर्मा, लालबाबू शर्मा, संतोष शर्मा,पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी मुन्ना शर्मा, युवा नेता अरविंद शर्मा, समाजसेवी मनोज शर्मा,युवा नेता सुधीर शर्मा, युवा नेता रामनाथ शर्मा,सुभाष पंडित, मुन्नी शर्मा, कन्हैया शर्मा शर्मा,आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में मनोज शर्मा, विकास शर्मा उर्फ बम बम, राजू कुमार, रितेश कुमार,गुड्डू शर्मा,राजेश शर्मा,सुधीर कुमार शर्मा, अरविंद शर्मा, सीताराम मिस्त्री, जितेंद्र शर्मा, चिंटू शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
0 Response to " 76 वर्षों के उपरांत भी विश्वकर्मा समाज की दशा एवं दिशा में परिवर्तन नहीं दिख रहा : मुकुल आनंद"
एक टिप्पणी भेजें