
_**आज राज्य में हुई डिजिटल क्रॉप सर्वें की शुरूआत_** किसानों के लिए योजनाओं के सूत्रण हेतु नीतिगत निर्णय में डिजिटल क्रॉप सर्वे होगा गेमचेंजर
(दिनांक-30.11.2023)
सचिव, कृषि विभाग, बिहार श्री संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर डिजिटल क्रॉप सर्वे करने हेतु आज कृषि विभाग के मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारीगण के द्वारा शेखपुरा जिला के अवेबादशाहपुर गाँव में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर डिजिटल क्रॉप सर्वें के कार्य का शुभारम्भ किया गया।
सचिव, कृषि विभाग ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एग्री स्टेक के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य करने हेतु बिहार सरकार के साथ समझौता किया गया है। इसके तहत् कृषि विभाग तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 15 पदाधिकारियों को नई दिल्ली में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण के उपरान्त दोनों विभागों के पदाधिकारीगण द्वारा आज शेखपुरा जिला में डिजिटल क्रॉप सर्वे का पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कार्य का शुभारम्भ किया गया। डिजिटल क्रॉप सर्वे का मुख्य उद्देश्य एक खास प्लॉट पर रियल टाईम में कौन-सी फसल लगाई गई है, को ज्ञात करना है। ये कार्य तीनों फसल मौसम में किया जायेगा, जिससे यह पता चल पायेगा कि एक खास खाता, खेसरा में किस तरह का फसल लगा हुआ है, ताकि किसानों को आपदा की स्थिति में सरकार की आपदा से संबंधित योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके। साथ ही, सरकार को ये भी ज्ञात हो पायेगा कि किस गाँव में किस प्रकार की फसल की मात्रा का उपज होगा, ताकि किसानों को विपणन की व्यवस्था तथा फसल बीमा का लाभ मिल सके।
आज जिला पदाधिकारी, शेखपुरा श्रीमती जे॰ प्रियदर्शिनी द्वारा अवेबादशाहपुर गाँव में आकर डिजिटल सर्वें कार्य का निरीक्षण किया गया। साथ ही, उन्होंने किसानों को सरकार की इस महत्वाकाँक्षी पहल के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
आज इस पायलट क्रॉप सर्वे का कार्य शुरू किया गया है। इस रबी मौसम में राज्य के शेखपुरा जिला के अलावा नालंदा, मुंगेर, लखीसराय और जहानाबाद कुल 05 जिलों में डिजिटल क्रॉप सर्वें का कार्य किया जायेगा तथा खरीफ मौसम, 2024 में राज्य के शेष सभी जिलों में यह कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर शेखपुरा जिला के अपर समहर्त्ता श्री सियाराम सिंह, कृषि विभाग के मुख्यालय बसोका के निदेशक श्री शंकर कुमार चौधरी, उप कृषि निदेशक (सांख्यिकी) श्री सुशील कुमार, शेखपुरा के जिला कृषि पदाधिकारी श्री अविनाश चंद्र, शेखपुरा सदर के अंचल पदाधिकारी श्री हलेन्द्र कुमार सिंह, दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त राज्य के सभी मास्टर ट्रेनर एवं भारत सरकार की परामर्शी सुश्री कृति कुमारी उपस्थित थे।
0 Response to " _**आज राज्य में हुई डिजिटल क्रॉप सर्वें की शुरूआत_** किसानों के लिए योजनाओं के सूत्रण हेतु नीतिगत निर्णय में डिजिटल क्रॉप सर्वे होगा गेमचेंजर "
एक टिप्पणी भेजें