पटना में गंगा नदी तंत्र में रिवर रैचिंग कार्यक्रम अन्तर्गत 1.05 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का पुनर्स्थापन किया गया ।
आज दिनांक 30.11.2023 को दीघा घाट, गंगा नदी पटना में गंगा नदी तंत्र में रिवर रैचिंग कार्यक्रम अन्तर्गत 1.05 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का पुनर्स्थापन किया गया । कार्यक्रम में डॉ० एन० विजयलक्ष्मी, प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विहार, पटना, श्री निशात अहमद, मत्स्य निदेशक, बिहार, पटना, श्री दिलीप सिंह, संयुक्त मत्स्य निदेशक, श्री विपिन, उप मत्स्य निदेशक, पटना परिक्षेत्र, श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमति अनीता कुमारी, सहायक मत्स्य निदेशक एवं अन्य लोग उपस्थित हुए। सर्वप्रथन कार्यकम का उद्घाटन प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन, बिहार, पटना के द्वारा किया गया ।
उनके द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि कालांतर में गंगा नदी एवं गंगा नदी के सहायक नदियों में अविवेकीय मत्स्य दोहन एवं पार्यावरण प्रदुषण आदि के कारण मात्स्यिकी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जिससे गंगा नदी में विलुप्त हो रहीं मछलियों का पुर्नस्थापन हो सके । मत्स्य निदेशक, बिहार, पटना के द्वारा कार्यकम को सम्बोधिम करते हुए बताया गया कि उक्त योजना पुरे राज्य में विलुप्त हो रही प्रजाति का पुनर्स्थापन हेतु चलायी जा रही है जिससे आने वाले भविष्य में स्थानीय मछलियों की प्रजातियों के जर्म प्लाज्म का पुनस्थार्पन जैव विविधता में में संतुलन एवं संरक्षण हो सके। साथ हीं संयुक्त मत्स्य निदेशक, उप मत्स्य निदेशक, एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी के द्वारा भी विलुप्त हो रही प्रजातियों के पुर्नस्थापन पर अपना विचार रखा गया। उप मत्स्य निदेशक द्वारा अतिधियों का स्वागत कियाग गया तथा जिला मत्स्य पदाधिकारी के द्वारा धन्यावाद ज्ञापन के साथ कार्यकम का समापन किया गया ।
0 Response to "पटना में गंगा नदी तंत्र में रिवर रैचिंग कार्यक्रम अन्तर्गत 1.05 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का पुनर्स्थापन किया गया । "
एक टिप्पणी भेजें