
बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजन
पटना।
सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था "स्पेस",पटना ने स्थानीय एग्जीबिशन रोड स्थित रियल कॉम प्राइवेट लिमिटेड सभागार में बाल दिवस मनाते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया। " वर्तमान शिक्षा में शिक्षा एवं छात्रों की भूमिका" विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता कला सांस्कृतिक पुरुष व वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी संत ने किया और उन्होंने अपने वक्तव्य में शिक्षा एवं छात्रों की भूमिका पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी का संचालन निर्देशक लेखक संजय गुप्ता ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार डिम्पल ने किया। कार्यक्रम संयोजक थे लोक गायक एवं अभिनेता देवराज मुन्ना उर्फ मुन्ना पंडित। कवित्री सुनीता रंजन ने बच्चों की दशा और दिशा पर अपनी कविता के माध्यम से प्रकाश डाला और लोगों का दिल जीत लिया। मुख्य वक्ता कृष्ण जी शर्मा उर्फ शालीमार ने शिक्षा की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त किया । समाजसेवी प्रतिभा सिंह ने गुरु एवं शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक सुगम संगीत व लोक गायक देवराज मुन्ना उर्फ मुन्ना पंडित ने आगत अतिथियों का स्वागत अपने लोकप्रिय गीतों से किया और खूबसूरत समा बांधा। संगोष्ठी को डी. आर. एम. टाइम्स न्यूज़ के संपादक अमित कुमार डिंपल, अजीत कुमार, सोनी कुमारी, गायक राहुल साहनी, गायिका पूजा कुमारी, एक्टर एडवोकेट रोहित गिरी अशोक कुमार,उदय कुमार, जिशान आलम आदि ने भी संबोधित किया।
0 Response to " बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें