बिहार म्युजियम, पटना के परिसर में मत्स्य विपणन किट एवं साईकिल -सह- आईस बॉक्स वितरण समारोह आयोजित किया गया
आज दिनांक 14.11.2023 को बिहार म्युजियम, पटना के परिसर में मत्स्य विपणन किट एवं साईकिल -सह- आईस बॉक्स वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें पटना जिले के 60 मछुआरों को मत्स्य विपणन किट और 25 मछुआरों को साईकिल - सह - आईस बॉक्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मो० आफाक आलम, माननीय मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, श्री अंजनी कुमार, माननीय मुख्यमंत्री के परामर्शी, श्री आमिर सुहानी, मुख्य सचिव, बिहार, डॉ० एन० विजयलक्ष्मी, प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार एवं श्री निशात अहमद, निदेशक मत्स्य, बिहार उपस्थित | सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार हुए। के द्वारा किया गया। तत्पश्चात् सभी गणमान्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया। माननीय मंत्री के द्वारा बताया गया कि मत्स्य प्रभाग के मात्स्यिकी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा मत्स्य कृषकों की मछलियों को उपभोक्ताओं एवं बाजार तक पहुंचाने में होने वाली कठिनाईयों को दूर करने के उद्देश्य से पटना जिला के चयनित लाभुकों को अनुदानित दर पर मत्स्य विपणन किट एवं साईकिल सह-आईस बॉक्स का वितरण किया जा रहा है
जिनके उपयोग से मछली बाजार की व्यवस्था एवं दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों के आमजनों को ताजी मछलियां आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। श्री अंजनी कुमार माननीय मुख्यमंत्री के परामर्शी द्वारा बहुमूल्य सुझाव दिया गया। श्री आमिर सुहानी, मुख्य सचिव, बिहार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वितरण की इस व्यवस्था की काफी सराहना की। उनके द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य के 30 प्रखण्डों एवं 30 पंचायतों में मछली बाजार का निर्माण कार्य कराया जायेगा। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि आज इस कार्यक्रम में आच्छादित होने वाले लाभुक अब अपने उत्पाद का अधिक मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही साईकिल - सह आईस बॉक्स में उनकी मछलियां खराब होने से बच सकेंगी। डॉ० एन० विजयलक्ष्मी, प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा चलाये जा रहे
विकासोन्मुख कार्यक्रमों से काफी उपलब्धियाँ प्राप्त हुई हैं। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि विभाग के द्वारा मछुआरों के कल्याण के लिये सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना कार्यान्वित है जिसमें मछुआरों से प्रिमियम की राशि नहीं ली जाती हैं बल्कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार कुल प्रिमियम की राशि का 50-50 प्रतिशत वहन कर रही है। निदेशक, मत्स्य, बिहार के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा जिला मत्स्य पदाधिकारी, पटना के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 Response to "बिहार म्युजियम, पटना के परिसर में मत्स्य विपणन किट एवं साईकिल -सह- आईस बॉक्स वितरण समारोह आयोजित किया गया"
एक टिप्पणी भेजें