.jpg)
शातिर ठग गिरफ्तार
दिनांकः-24.11.23
रेल पुलिस पटना द्वारा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर "OPERATION CLEAN" के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-23.11.23 को रेल पी०पी० अध्यक्ष, डिहरी के द्वारा दल-बल के साथ विशेष चेकिंग किये जाने के कम में डिहरी रेलवे स्टेशन पर यात्री अजीत कुमार चौधरी से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा 1900/-रूपया साजिस के तहत ठगी कर भागने की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे दो व्यक्ति को रेलव यार्ड के पूरब से पकड़ा गया। नाम-पता पूछे जाने पर उनके द्वारा अपना नाम विंध्याचल डोम एवं बिंदा डोम बताया गया। पकड़े गये अभियुक्त का विधिवत् तलाशी लिये जाने पर उपने पास से 02 की-पैड मोबाईल, कागज का गड्डी जिसके उपर 50-50 रूपये का नोट था एवं वादी से ठगी किया हुआ 1900 रूपया बरामद किया गया। साथ ही ठगी का शिकार हुए वादी के द्वारा
भी इसी प्रकार का 01 गड्डी दिया गया। पूछ-ताछ करने पर दोनो अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि कागज का गड्डी के उपर एवं नीचे असली नोट रखकर रबड़ लगाकर गड्डी तैयार करते है एवं यात्रियों को गड्डी का प्रलोभन देकर उनसे ठगी करने का कार्य करते हैं। इस कार्य में अन्य साथी भी शामिल है।
इस संबंध में वादी अजीत कुमार चौधरी, पे०-संजय चौधरी, सा०-जोगिया मंडारी, थाना-डंडा, जिला-गढ़वा, झारखंड के लिखित आवेदन पर रेल थाना सासाराम (डिहरी) कांड सं0-191/23, दिनांक-23.11.23, धारा-418/420/34 भा०द०वि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
अपराध शैलीः-
इनके द्वारा कागज का गड्डी के उपर एवं नीचे असली नोट रखकर बड़ लगाकर गड्डी तैयार करते है एवं ट्रेनों रेलवे स्टेशनों पर यात्री को साजिश के तहत गड्डी का प्रलोभन देकर उनसे ठगी करने का कार्य किया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-
01. विंध्याचल होम, उम्र 40 वर्ष, पे० ललन डोम, सा०-अगियांव, थाना-गड़हनी, जिला-भोजपुर 02. बिंदा डोम, उम्र-38 वर्ष, पे० रामबचन डोम, सा०-दिनारा, थाना-दिनारा, जिला-रोहतास
बरामद समानः-
02 कागज का गड्डी (उपर एवं नीचे 50-50 का नोट लगा हुआ) 1900 रूपया नगद।
छापेमारी टीम का नाम।
01. पु०अ०नि० प्रदीप कुमार सिंह, रेल पी०पी० अध्यक्ष, डिहरी।
02. पु०अ०नि० अरूण प्रजापति, रेल पी०पी० डिहरी।
03. हव0/140 नवल प्रसाद, रेल पी०पी० डिहरी। डी0पी0सी0/548 अनील कुमार सिंह, रेल पी०पी० डिहरी।
. 04 रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा आवश्यक सहयोग किया गया
0 Response to "शातिर ठग गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें