
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना श्री रूपेश देव की अध्यक्षता में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन में सबसे पहले राष्ट्रगान का गायन हुआ,
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार दिनांक- 26.11.2023 (रविवार) को प्रातः 10:30 बजे व्यवहार न्यायालय, पटना के सभागार कक्ष नें माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना श्री रूपेश देव की अध्यक्षता में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन में सबसे पहले राष्ट्रगान का गायन हुआ, तदोपरांत संविधान के प्रस्तावना का वाचन हुआ वाचन उपरांत संविधान निर्माण पर निर्मित लघु चलचित्र दिखाया गया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय पटना के समस्त न्यायिक पदाधिकारीगण, पैनल अधिवक्ता तथा पारा विधिक स्वंय सेवक उपस्थित रहे। नाननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना श्री रूपेश देव द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि हर वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। 26 नवंबर 1949 का दिन स्वतंत्र भारत के इतिहास का बड़ा ऐतिहासिक दिन था, क्योंकि इसी दिन संविधान बनकर पूरा हुआ तथा संविधान को अंगीकृत किया गया।
0 Response to "जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना श्री रूपेश देव की अध्यक्षता में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन में सबसे पहले राष्ट्रगान का गायन हुआ,"
एक टिप्पणी भेजें