रोहतास के बिक्रमगंज में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 29 नवम्बर 2023 दिन बुधवार को भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय के पटना स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय पटना के निदेशक श्री प्रदीप कुमार जी के मार्ग दर्शन में रोहतास के बिक्रमगंज में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमएसएमई के सहायक निदेशक श्री संजीव आजाद, जिला भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक श्री मनोज कुमार रजक, जिला उद्योग केंद्र रोहतास के उद्योग विस्तार पदाधिकारी श्री विकेश कुमार सिंह , स्थानीय उद्यमी श्री दीप नारायण सिंह सामाजिक उत्थान के सचिव श्री अंकेश कुमार, एम एस एम ई के श्री जीतेन्द्र कुमार एवं स्थानीय संयोजक श्रीमती नूर सबा ने विधिवत उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 80 छात्राओं ने हिस्सा लिया हिस्सा ।
एमएसएमई के सहायक निदेशक श्री संजीव आजाद ने विभाग के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए भावी उद्यमियों को एमएसएमई द्वारा उद्यम स्थापित करने में मिलने वाली सुविधाओं का विशेष जिक्र किया।श्री मनोज कुमार रजक प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, बिक्रमगंज ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उधमियो को सहयोग का भरोसा दिया । श्रीमति नूर सबा ने भी महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया श्री अंकेश कुमार ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
0 Response to "रोहतास के बिक्रमगंज में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें