![राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में तिब्बत के सांसदों का स्वागत किया गया राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में तिब्बत के सांसदों का स्वागत किया गया](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi3m83o7WZUEkfWsiEJ-qSx9aVx-WsTAgtAQVlypAGMwOEq9b6sfT4V3MfSUxaRQO3kHKwy2B-xXWSX-jmClqruZ1RFCt5HkwsAK7D1UMJ8b6elc9lb6TSWONLIGlkFfEqpDTpb7rxSdtTrZcsr_-4ZTcgqQ2zLoaVTuzhFtOYVNxm43JlP0jFnXL3Tkz0/s320/IMG-20231129-WA0146.jpg)
राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में तिब्बत के सांसदों का स्वागत किया गया
पटना 29 नवंबर 2023 :
आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के बोर्ड रूम में तिब्बत के सांसदों का स्वागत किया गया। जहां तिब्बत के माननीय सांसद श्री कुंगा औसोटोप एवं श्री तेनजिंग जिगदाल को राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने बुके और शाल ओढ़ाकर दोनों का स्वागत और सम्मान किया।
इस अवसर पर तिब्बत के दोनों सांसदों सर्वश्री कुंगा सोटोप एवं तेनजिंग जिगदाल ने कहा कि हमारी परंपरा और संस्कृति भारत से जुड़ी हुई है। बौद्ध धर्म के लिए बिहार पवित्र भूमि रही है और इसी भूमि से हमारी धार्मिक पहचान और संस्कृति को मजबूती मिली है। तिब्बत के मामले पर भारत ने हमेशा तिब्बत के लोगों का साथ और समर्थन किया है,इस समर्थन के लिए हम भारत के लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
इस अवसर पर दोनों सांसदों का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री जगतानंद सिंह ने कहा कि बिहार महात्मा बुद्ध की ज्ञान की भूमि रही है और इस पवित्र भूमि पर आप सभी का स्वागत है। भारत और तिब्बत का जुड़ाव अनुपम रहा है और दुनिया के लिए मिसाल प्रस्तुत किया है । जहां महात्मा बुद्ध शांति के उपासक थे वहीं भारत और तिब्बत के लोगों का शांति के प्रति सोंच सबसे आगे रहा है। तिब्बत के मामलों को समाजवादियों ने कभी अनदेखी नहीं की । डॉक्टर लोहिया का तिब्बत के प्रति जिस तरह की सोच थी उसे शब्दों में नहीं व्यक्त किया जा सकता है। तिब्बत और भारत के लोगों का आत्मिक संबंध रहा है। इसे और मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक , प्रदेश उपाध्यक्ष डा तनवीर हसन , श्री शिवचन्द्र राम, प्रो विकास नारायण उपाध्याय ,सुरेंद्र कुमार , प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, पूर्व विधायक डॉक्टर अनवर आलम, के बी प्रसाद, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा ,फैयाज आलम कमाल ,भाई अरुण कुमार,डॉ कुमार राहुल सिंह,ईअशोक यादव, मुकुंद सिंह, संजय यादव, प्रमोद कुमार राम ,गुलाम रब्बानी, अरुण यादव शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय ,छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार,युवा राजद के शिवेंद्र कुमार तांती, बेलाल खान, गणेश कुमार यादव, अर्चना यादव, नीना सिंह,मनीषा राज प्रजापति ,ममता अबंस्था, अनुपमा झा, सहरोजी सरवर सहित पार्टी के अन्य नेता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
सभी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।
0 Response to "राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में तिब्बत के सांसदों का स्वागत किया गया "
एक टिप्पणी भेजें